---विज्ञापन---

Apple, Google, Samsung का खेल खत्म करने आ रहे हैं ये 3 सबसे तगड़े फोन, एक तो सीधे iPhone को देता है टक्कर  

Upcoming Smartphone in India: भारत में जल्द ही सबसे दमदार चिपसेट के साथ एक दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। ये नए डिवाइस इस साल के अंत तक मार्केट में आ सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 3, 2024 08:40
Share :
Upcoming Smartphone in India

Upcoming Smartphone in India: 2024 में कई दमदार फ्लैगशिप लॉन्च हो रहे हैं, जिससे जनवरी की शुरुआत में और भी ज्यादा लॉन्च होने की उम्मीद है। आने वाले संभावित लॉन्च में OnePlus 13, Realme GT 7 Pro, iQOO 13 और Vivo X200 शामिल हैं। iQOO 13 और OnePlus 13 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जबकि GT 7 Pro अगले महीने आने की उम्मीद है। ये डिवाइस बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं, जिससे टेक्नोलॉजी के दीवानों के लिए नए साल की शुरुआत शानदार होगी। आइए इन फोन में क्या-क्या खास है, इस पर एक नजर डालें…

OnePlus 13

OnePlus ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च किया है। लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो अपने पिछले मॉडल से बड़ा अपग्रेड है। हालांकि यह अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा और भारत में जनवरी 2025 में इसे लॉन्च किया जाएगा।

---विज्ञापन---

कितनी है कीमत?

वनप्लस 13 चार मॉडल में आता है जिसमें 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,499 यानी लगभग 53,100 रुपये से शुरू होती है और हाई-एंड 24GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 5,999 यानी लगभग 70,900 रुपये है। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिजाइन है, जो इसे एक फ्लैट, रिफाइंड लुक देता है।

साथ ही इसमें 6.82-इंच BOE X2 OLED डिस्प्ले है जो 1440p रिजाल्यूशन और 1-120 Hz से अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 4,500 निट्स पर पहुंच जाती है।इसमें एक बड़ी वाइब्रेशन मोटर है, जो गेमिंग कंट्रोलर के जैसा फीडबैक देती है। वनप्लस 13 में IP69 रेटिंग भी दी गई है, जो फोन को नेक्स्ट लेवल प्रोटेक्शन देती है।

---विज्ञापन---

Image

OnePlus 13 के कैमरा फीचर्स  

फोटोग्राफी पर भी कंपनी ने खास ध्यान दिया है, जिसमें हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाया गया ट्रिपल 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सोनी LYT-808 सेंसर, 3x पेरिस्कोप लेंस और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है।

सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन चीन में Android 15 पर ColorOS 15 चलाता है, वैश्विक मॉडल में OxygenOS 15 का इस्तेमाल करने की उम्मीद है और यह 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इन धांसू फीचर्स के साथ ये फोन सीधे आईफोन की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: दिवाली गई पर डील्स नहीं…ये 5 फोन लूट लो अभी भी सस्ते में

iQOO 13

iQOO 13 को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें iQOO का इन-हाउस Q2 गेमिंग चिप भी शामिल है और यह Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

iQOO 13 की कीमत

चीन में, iQOO 13 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग Rs. 47,200) है, जो 16GB + 1TB मॉडल के लिए CNY 5,199 (लगभग Rs. 61,400) तक जाती है। यह वीवो चाइना ई-स्टोर पर चार कलर आइल ऑफ मैन, लेजेंडरी एडिशन, नार्डो ग्रे और ट्रैक एडिशन में उपलब्ध है।

Image

iQOO 13 के कैमरा फीचर्स

iQOO 13 में LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ 6.82-इंच 2K BOE Q10 OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR को सपोर्ट करता है। इसके कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप को पूरा करता है और रियर कैमरा मॉड्यूल में कस्टमाइजेबल लाइटिंग इफेक्ट के साथ “एनर्जी हेलो” एलईडी है। यह स्मार्टफोन 6,150mAh की बैटरी से लैस है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme GT 7 Pro

Realme भी जल्द ही दमदार फोन ला रहा है जिसकी कीमतें पहले ही लीक हो गई हैं। इसके बेस मॉडल कि कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,100 रुपये) हो सकती है। अगर ये सही है, तो यह GT 5 Pro की लॉन्च कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) से कीमत में उछाल दिखाता है। नवंबर में ये डिवाइस भारत और चीन दोनों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

फोन में 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 1Hz से 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए बेस्ट है। डॉल्बी विजन और 100% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज के साथ, डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ऑफर करेगी।

Image

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर और एड्रेनो 830 GPU से लैस फोन UFS 4.0 के साथ 24GB LPDDR5X RAM और 1TB तक स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन ऑफर कर सकता है। फोन में Realme UI 6.0 के साथ Android 15 चलने की संभावना है।

Realme GT 7 Pro के कैमरा फीचर्स

कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 3x जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस, साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल हो सकता है। 120W फास्ट चार्जिंग के साथ एक बड़ी 6500mAh की बैटरी, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7 और बहुत कुछ होने की उम्मीद है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 03, 2024 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें