---विज्ञापन---

अब Twitter पर जॉब भी सर्च कर पाएंगे, मिलेगी LinkedIn को कड़ी टक्कर

इन दिनों Elon Musk के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर नित नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब बहुत जल्द आप ट्विटर पर जॉब भी सर्च कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेशेवर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn को टक्कर देने के लिए ट्विटर एक जॉब पोस्टिंग फीचर पर काम कर रहा है। इसके […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 21, 2023 15:48
Share :
Twitter Blue Subscription, Twitter

इन दिनों Elon Musk के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर नित नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब बहुत जल्द आप ट्विटर पर जॉब भी सर्च कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेशेवर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn को टक्कर देने के लिए ट्विटर एक जॉब पोस्टिंग फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने एक अकाउंट भी बनाया है, हालांकि अभी इससे कोई ट्वीट नहीं किया गया है।

इस संबंध में एक ऐप रिसर्चर नीमा ओवजी ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है कि ट्विटर पर वेरिफाईड अकाउंटस को एटीएस या XML फीड को कनेक्ट करके ट्विटर पर जॉब लिस्टिंग करने की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि एलन मस्क ने मई माह में नए फीचर को शुरू करने के संकेत दिए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फैमिली या दोस्तों की पूरी पल्टन से एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, WhatsApp पर आया कमाल का फीचर

स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी इस सुविधा का वर्णन ट्विटर हायरिंग” के रूप में करती है, जो “सत्यापित संगठनों के लिए आपकी कंपनी प्रोफ़ाइल पर नौकरियां पोस्ट करने और रिक्त पदों पर शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए एक निःशुल्क सुविधा है। इसके अलावा, सत्यापित संगठन अपने प्रोफाइल में अधिकतम पांच नौकरी के पद जोड़ सकेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ कंपनियों को अभी से यह सुविधा दी जा रही हैं। मीडिया कंपनी वर्कवीक के सीईओ एडम रयान ने दावा किया कि यह सुविधा 82,300 रुपये प्रति माह सत्यापित संगठन योजना में शामिल है। हालांकि यजर्स पहले से ही ट्वीट के माध्यम से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर नौकरी की स्थिति पोस्ट करने में सक्षम हैं, नई सुविधा कंपनियों को संभावित उम्मीदवारों तक आसानी से पहुंचने में मदद कर सकती है।

Twitter, Job posting on Twitter, LinkedIn, Elon Musk,

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 21, 2023 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें