Twitter New Rule: प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉग साइट ट्विटर में पिछले कुछ महीनों से काफी नए बदलाव हुए हैं। इनमें से एक ब्लू टिक पेड सर्विस है। दुनियाभर के यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस को पेड कर दिया गया है, जिसके तहत यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा कई बेनिफ्ट्स मिलते हैं। इसके लिए यूजर को हर महीने या सालाना एक तय शुल्क चुकाना होता है।
इस बदलाव के बाद प्लेटफॉर्म पर और भी कई नए नियम भी जारी हुए हैं। इनमें अब एक और नया नियम जुड़ गया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भुगतान करने का ऐलान किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Twitter पर मैसेज भेजने के लिए देनें होंगे पैसे
जी हां, ट्विटर पर जारी हुए नए नियम के तहत यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। ऐसे में सिर्फ वो ही यूजर्स ट्विटर पर मैसेज कर पाएंगे, जिनके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन है। दरअसल, एलन मस्क की नई घोषणा के मुताबिक ट्विटर डीएम को ट्विटर ब्लू सर्विस में शामिल किया गया है। ऐसे में बिना ब्लू टिक यूजर्स ट्विटर पर मैसेज नहीं भेज पाएंगे।
Twitter Blue Subscription Benefits
ट्विटर पर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए कई बेनिफिट्स जारी किए गए हैं। इसमें ब्लू टिक के अलावा अधिक अक्षरों के साथ ट्वीट करने की सुविधा शामिल है। इसके अलावा ट्वीट को एडिट करना, ज्यादा लंबी वीडियो शेयर करना और डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने की सुविधा मिलेगी।
Twitter Blue Subscription Price in India
भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत आईफोन, एंड्रॉइड और वेब यूजर्स के लिए अलग-अलग है। आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्रति माह 900 रुपये कीमत है। जबकि, वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये प्रति माह है। आप चाहें तो सालाना प्लान को भी अपना सकते हैं।