---विज्ञापन---

Twitter Layoff: एक कर्मचारी ऐसा भी! ट्विटर से निकाले जाने के बाद जताई खुशी, फोटो वायरल

नई दिल्ली: ट्विटर की सत्ता संभालते ही एलन मस्क ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। शुक्रवार को ट्विटर से भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई। इसमें कई युवा जद में आए हैं। हालांकि इस बीच एक 25 वर्षीय कर्मचारी का फोटो वायरल हो रहा है। जिसने यह साबित कर दिया है कि नौकरी से निकाल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 5, 2022 12:33
Share :
twitter layoffs
twitter layoffs

नई दिल्ली: ट्विटर की सत्ता संभालते ही एलन मस्क ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। शुक्रवार को ट्विटर से भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई। इसमें कई युवा जद में आए हैं। हालांकि इस बीच एक 25 वर्षीय कर्मचारी का फोटो वायरल हो रहा है। जिसने यह साबित कर दिया है कि नौकरी से निकाल दिया जाना हमेशा कड़वा अनुभव नहीं होता।

शुक्रवार को 25 वर्षीय यश अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर ले गए और एक खुशमिजाज तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह दो कुशन पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे। खास बात यह है कि इन कुशन पर ट्विटर का लोगो था। ट्वीट के साथ लिखा गया, “अभी-अभी छुट्टी मिली है। बर्ड ऐप, यह एक परम सम्मान था। इस टीम इस संस्कृति का हिस्सा बनना अब तक का सबसे बड़ा सौभाग्य है। #LoveWhereYouWorked #LoveTwitter।”

अभी पढ़ें ना कोई बिजली खर्च, ना कोई झनझट! मिनटों में कमरा गर्म कर देता है ये हीटर

सोशल मीडिया पर वायरल

यश की पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें यूजर्स ने उनकी सकारात्मकता की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, “आपके लिए बहुत कुछ है! आप महान चीजों के लिए हैं।” एक अन्य ने लिखा-, “विदा लेने का बिल्कुल शानदार तरीका !! इस रवैये के साथ आप हमेशा विजेता होते हैं।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “जीवन के प्रति यह सकारात्मक दृष्टिकोण दुर्लभ है। आप अपने हर काम में बेजोड़ सफलता और खुशी की कामना करते हैं! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं!”

https://twitter.com/yashagarwalm/status/1588405497988018179?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588405497988018179%7Ctwgr%5E32f217698c8a493e2e0912dd186714a82d0c46fc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aninews.in%2Fnews%2Fentertainment%2Fout-of-box%2F25-year-old-man-shares-wholesome-social-media-post-after-being-sacked-by-twitter-wins-over-internet20221104211603

अभी पढ़ें Aadhaar Card को लॉक करने का ये है आसान तरीका, मिनटों में सिक्योर हो जाएगा आपका कार्ड

ईमेल से दी गई जानकारी

ट्विटर के कर्मचारियों को ईमेल में सूचित किया गया था कि छंटनी शुरू होने वाली थी। मस्क से ट्विटर के लगभग 7,500-व्यक्ति कर्मचारियों की संख्या में लगभग आधी कटौती की उम्मीद है। ट्विटर की 44 अरब डॉलर की खरीद पिछले हफ्ते पूरी हुई और उसी दिन कंपनी के कई शीर्ष नेताओं को निकाल दिया गया। जिनमें मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल भी शामिल थे। मस्क ने पहले ही संकेत दिया था कि वह ट्विटर पर नौकरी में छंटनी करेंगे।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 05, 2022 12:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें