---विज्ञापन---

ना कोई बिजली खर्च, ना कोई झनझट! मिनटों में कमरा गर्म कर देता है ये हीटर

Grelife 1500W PTC Room Heater: मौसम विभाग का मानना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल मौसम सर्द रहेगा। इसलिए अगर आप सर्दी से बचाव के लिए रूम हीटर खरीदने (Most Efficient Electric Heater for Home) की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 5, 2024 18:43
Share :
Grelife 1500W PTC Room Heater

Grelife 1500W PTC Room Heater: मौसम विभाग का मानना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल मौसम सर्द रहेगा। इसलिए अगर आप सर्दी से बचाव के लिए रूम हीटर खरीदने (Most Efficient Electric Heater for Home) की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के चलता है।

ये रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए 1 रुपये की बिजली (Alternative Heat Sources without Electricity) भी नहीं खर्च करता है। ये आवश्यकतानुसार कमरे के तापमान को भी गर्म करता है। आइए जानते हैं इस रूम हीटर (Room Heater) के बारे में।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें  Nokia 2780 Flip: 7 हजार से भी कम का फ्लिप फीचर फोन लॉन्च, खासियत जानकर ही खरीदने का करेगा मन!

ग्रीलाइफ 1500W पीटीसी (Grelife 1500W PTC)

हीटर बिना बिजली के ये हीटर सौर ऊर्जा (Solar Heater) से चार्ज होकर चलता है और सर्दियों में कमरे को गर्म करता है। इस हीटर में आपको तीन टर्न मिलते हैं, जिसमें आप इसे High-1500w Low-1000w और Eco Mode में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस सोलर हीटर (Chargeable Solar Heater) में बिना किसी आवाज के एक अनोखी गर्मी होती है।

---विज्ञापन---

स्मार्ट ईसीओ मोड (Smart ECO mode)

इस सोलर हीटर के स्मार्ट इको मोड (cheapest way to heat a room without electricity) में आपको हीट लेवल का ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट मिलता है, जो रियल टाइम में तापमान को मेंटेन करता है। ये इनडोर हीटर पोर्टेबल (Low Cost Energy Efficient Heaters) भी है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी दूसरे कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी पढ़ें Qoo 11 और Qoo 11 Pro को मिल सकता है 3C सर्टिफिकेशन, जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स, कीमत समेत अन्य जानकारी

Grelife 1500W PTC की कीमत

अगर आफ इस सोलर हीटर को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए खरीद सकते हैं। इस रूम हीटर की कीमत 6,548 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए अमेजन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर Grelife 1500W PTC हीटर छूट के साथ मिल सकता है, साथ ही इसमें फ्री होम डिलीवरी भी दी जाती है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Adipex)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 04, 2022 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें