Twitter Blue Verified Subscribers: दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान जब से अरबति एलन मस्क ने संभाली है, तब से वो प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप की घोषणा करने के साथ ही एलन ने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लंबे-चौड़े ट्वीट और भुगतान जैसी फीचर्स के आने की घोषणा की थी।
साथ में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में ऐलान किया था, जिसके साथ यूजर्स को कई फीचर्स का फायदा भी देने के लिए कहा था। वहीं, भारत समेत कई देशों में ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान करने लगा है। लम्बे टेक्स्ट के अलावा अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म कई घंटों वाली वीडियो अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है।
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ब्लू सब्सक्राइबर अब ट्विटर पर दो घंटे से लंबी वीडियो को अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा अपने ट्वीट में लिखा कि “ट्विटर ब्लू सत्यापित सदस्य अब 2 घंटे के वीडियो (8GB) अपलोड कर सकते हैं!” इस पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए है।
Twitter Blue Verified subscribers can now upload 2 hour videos (8GB)!
---विज्ञापन---— Elon Musk (@elonmusk) May 18, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों एलन ने प्लेटफॉर्म पर कॉल जोड़ने और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग समेत कई नए फीचर्स की प्लानिंग की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट को जल्द लाने के लिए कंपनी की पूरी तैयारी है। ऐसे में यूजर को अपना फोन नंबर साझा नहीं करना पड़ेगा। इस तरह से इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे ऐप्स को टक्कर मिल सकती है।
वहीं, अब दो घंटे से ज्यादा की वीडियो ट्विटर पर अपलोड होने वाले फीचर्स से यूट्यूब को टक्कर मिल सकती है। इससे उनके यूजर्स ट्विटर पर आ सकते हैं। अब देखना होगा कि प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या नई सुविधा देखने को मिल सकती है।