---विज्ञापन---

गैजेट्स

TRAI Rules: जियो, एयरटेल या Vi की है 9 से ज्यादा SIM? लगेगा 2 लाख रुपये तक जुर्माना! जल्दी पता करें आपके Aadhaar कार्ड से कितने सिम कार्ड

TRAI Rules: चाहे आपके पास रिलायंस जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया की सिम कार्ड हो। अगर 9 से ज्यादा SIM कार्ड आपके नाम पर है तो आप पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। आइए जानते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम कार्ड चल रही है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 24, 2025 12:17
TRAI Rules Jio Airtel or Vi have more than 9 SIMs Fine up to Rs 2 lakh will be imposed Quickly find out how many SIM cards you have from your Aadhaar card
9 से ज्यादा सिम रखना जुर्म!

TRAI Rules: पिछले कुछ सालों में साइबर धोखाधड़ी ने तहलका मचा रखा है। दुनिया भर के लिए ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। साइबर फ्रॉड पर काबू पाने के लिए सरकार की भी सख्ती देखने को मिल रही है और इसके लिए अलग-अलग तरह के उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। सरकार के साथ-साथ दूरसंचार ऑपरेटर्स भी सिम कार्ड, नेटवर्क और डेटा संबंधित निर्देशों का पालन कर रहे हैं। यहां तक TRAI की ओर से सख्त कदम उठाते हुए सिम कार्ड जारी करने वालों को भी निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी व्यक्ति को सिम कार्ड (New Sim Card Rules) बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं दे सकते हैं।

वहीं, DoT नियमों में भी 9 से अधिक सिम कार्ड वालों पर सख्ती दिखाने की बात कही गई है। एक व्यक्ति के आधार पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड का होना कानूनी जुर्म है। इसके लिए लाखों रुपये का जुर्माना भी है, जिसे नियम के उल्लंघन करने वालों को भरना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि पहले ही चेक कर लीजिए कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके किसी दूसरे व्यक्ति ने तो सिम कार्ड नहीं ले रखी है?

---विज्ञापन---

9 से ज्यादा SIM कार्ड पर भारी जुर्माना!

दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत व्यक्ति के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं होनी चाहिए। TRAI और DoT नियमों के अनुसार अगर कोई शख्स गैर-कानूनी काम करता पाया गया तो उसे भारी जुर्माना चुकाना होगा। पहली बार नियम का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये जुर्माना है, लेकिन अगर ये बार-बार किया गया तो 2 लाख रुपये तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। फ्रॉडस्टर्स या लोगों के साथ ठगी करने वालों को जेल भी हो सकती है।

कैसे चेक करें आधार Aadhaar से कितने SIM लिंक्ड?

DoT की संचार साथी (Sancharsathi) नामक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड से कितनी सिम लिंक है। वेबसाइट पर जाकर “मोबाइल कनेक्शन” ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आधार से लिंक्ड फोन नंबर एंटर करें। रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा। एंटर करने के बाद जान सकेंगे कि आपके आधार से कितनी सिम कार्ड है और फिर इस्तेमाल न की जा रही सिम को या बिना जानकारी के जारी सिम नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रजिस्ट्रेशन के बिना 1 अप्रैल से नहीं बिकेंगे SIM Card…आ गए नए नियम, फटाफट जान लें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 24, 2025 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें