TRAI New Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने टैरिफ रूल्स में बड़ा बदलाव किया है। अब सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कॉल और SMS के लिए भी यूजर्स को खास प्लान उपलब्ध करने होंगे। जिससे अब करोड़ों यूजर्स को सीधा फायदा होगा। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए काफी हेल्पफुल होगी जो सिर्फ कॉल और मैसेज का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है।
नए नियमों में क्या-क्या बदला?
कहा जा रहा है कि अब टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा खास टैरिफ वाउचर यूजर्स को प्रोवाइड करवाना होगा, जो सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस सर्विस के लिए होगा। इस खास प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक हो सकती है। स्पेशल रिचार्ज कूपन की टाइम लाइन जो पहले 90 दिन तक लिमिटेड थी, अब बढ़ाकर 365 दिन तक कर दी गई है। इतना ही नहीं टेलीकॉम कंपनियां किसी भी अमाउंट का खास रिचार्ज वाउचर जारी कर सकती हैं, लेकिन उन्हें कम से कम 10 रुपये का वाउचर भी जारी करना होगा।
TRAI orders that within the next 30 days, telecom operators must introduce voice-only and SMS-only plans.
Finally, a big relief for Wi-Fi users.
---विज्ञापन---Via: CNBCTV18#telecom #recharge #sim
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 23, 2024
ग्राहकों को होगा फायदा
अब ग्राहकों को सिर्फ उन्हीं सर्विस का पैसा देना होगा , जिनका वे इस्तेमाल कर रहे हैं। ये बदलाव सीनियर सिटीजन्स और उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो इंटरनेट डेटा का यूज नहीं करते हैं, खासकर ऐसे यूजर्स जिनके पास घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा हुआ है।
ट्राई ने इस नए नियम पर क्या कहा?
बता दें कि ट्राई का ये कदम उन यूजर्स को राहत देने के लिए उठाया गया है जो अपने डिवाइस पर सिर्फ कॉलिंग और SMS जैसी सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं। इससे करोड़ों ग्राहकों को ऐसे डेटा प्लान पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियां अब जल्द ही नए प्लान्स जारी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : 1 जनवरी से इन 20 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखें फोन्स की पूरी लिस्ट