---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple के नए MacBook Air को खरीदने से पहले जानें 5 बड़ी खूबियां

अगर आप Apple का नया MacBook Air2025 को लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसे खरीदने के 5 बड़े कारण बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकते हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 16, 2025 09:27

Apple ने हाल ही में M4 चिप के साथ नया MacBook Air2025 को भारत में पेश किया है।  यह 13-इंच और 15-इंच डिस्प्ले ऑप्शन में है। यह एक दमदार डिवाइस साबित हो सकता है। डेली यूज़ से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए  बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप भी नए मैकबुक एयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आईये जानते हैं इसे खरीदने  के 5 बड़े कारण…

डिजाइन

डिजाइन के मामले में नया MacBook Air बेहद प्रीमियम है और यह स्लिम भी है। यह 13-इंच और 15-इंच में उपलब्ध है। यह 1.24 kg और 1.51 kg वजन में है। इसे कैरी करने से लेकर यूज़ करना बहुत आसान है। ये चार कलर में है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

---विज्ञापन---

डिस्प्ले

नए MacBook Air (2025) में 13-इंच और 15-इंच Liquid Retina डिस्प्ले के ऑप्शन मिलते हैं। अपने अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। 500 निट्स brightness मिलती है। इसमें True Tone technology को शामिल किया है। कलर चटक हैं, जिसकी वजह से वीडियो देखने से लेकर काम करने में मजा आता है। अगर आप वीडियो एडिट भी करते हैं तब भी आपको कोई शिकायत नहीं होगी।

फीचर्स

नए MacBook Air (2025) में कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो Thunderbolt 4/USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें  एक Touch ID बटन दिया है। इसमें फोर्स टच ट्रैकपैड है, जो फोर्स क्लिक और मल्टी–टच जेस्चर को सपोर्ट करता है। साथ ही, 1080p FaceTime कैमरा सेंटर स्टेज फीचर के साथ दिया गया है। ये सही फीचर्स डेली वर्क में आपके काम आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

परफॉरमेंस

MacBook Air (2025) को M4 चिप से लैस किया है, जिसमें 10-कोर CPU है– 4 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर। इसमें 16-कोर Neural Engine, 8-कोर GPU और हार्डवेयर एक्सीलेरेटेड रे ट्रेसिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसे 16GB रैम के साथ पेश किया है। नए MacBook Air में 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। नया मैकबुक एयर बेहद पावरफुल डिजाइन है और यह मल्टीटास्किंग में भी निराश होने का मौका नहीं देता। Apple का ये लेटेस्ट MacBook, एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है और macOS Sequoia पर आउट–ऑफ–द–बॉक्स चलता है। जो लोग वीडियो एडिट करते हैं उनके लिए यह परफेक्ट लैपटॉप साबित हो सकता है।

कीमत

भारत में नए MacBook Air की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 15-इंच वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,24,900 रुपये है, जो 16GB+256GB मॉडल के लिए है। कीमत के मामले में यह वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Samsung Galaxy S25 Ultra पर आया धांसू ऑफर! 12000 का डिस्काउंट और EMI 3278 से शुरू

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 16, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें