---विज्ञापन---

गैजेट्स

JioTele OS वाला पहला Smart TV क्यों है खास? कीमत 20000 रुपये से कम…

Thomson QLED TV: Thomson ने पहला JioTele OS बेस्ड 43-इंच QLED Smart TV लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 18,999 रुपये है। यह टीवी 21 फरवरी से Flipkart पर उपलब्ध होगा और इसके साथ JioHotstar व JioSaavn का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 21, 2025 09:19

Thomson QLED TV with JioTele OS: कुछ दिन पहले ही Jio ने अपने TV OS को लॉन्च करके सॉफ्टवेयर मार्केट में एंट्री ले ली है। इसी बीच Thomson ने पहला JioTele OS बेस्ड QLED Smart TV भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 20,000 से कम है। ये पहला JioTele OS पर चलने वाला 43-इंच QLED स्मार्ट टीवी है, जिसमें OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं कि नए OS के साथ आने वाला पहला टीवी क्यों खास है।

Thomson QLED TV की भारत में कीमत

सबसे पहले इसकी कीमत की बात करते हैं। कंपनी ने नए डिवाइस को 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह 21 फरवरी से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अगर लॉन्च ऑफर की बात करें तो कस्टमर्स को 3 महीने का JioHotstar और JioSaavn सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, Swiggy पर 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

Thomson QLED TV के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स डिटेल्स 
डिस्प्ले 43-इंच QLED, 1.1 बिलियन कलर्स, HDR सपोर्ट
ऑडियो 40W Dolby Audio Stereo Box Speaker, Dolby Digital Plus
डिजाइन एलॉय स्टैंड, बेजललेस लुक
कनेक्टिविटी ड्यूल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट
रिमोट कंट्रोल वॉयस असिस्टेंट फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS
RAM और स्टोरेज 2GB RAM + 8GB इंटरनल स्टोरेज
OTT ऐप्स Netflix, JioHotstar, YouTube, Amazon Prime Video आदि
अन्य फीचर्स 300+ लाइव टीवी चैनल्स मुफ्त में उपलब्ध

Thomson का यह QLED स्मार्ट टीवी बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी और मजबूत साउंड सिस्टम के साथ आता है। इसके JioStore से यूजर नई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट के जरिए कमांड देकर टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। नए ओएस के जरिए आप Netflix, JioHotstar, YouTube और Amazon Prime Video जैसे ऐप्स को डाइनलोड कर कर सकते हैं।

इसके अलावा इसके जरिए 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल को एक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि अभी अन्य OS की तुलना में यह कमजोर हो सकता है, लेकिन रिलायंस की फंक्शनालिटी को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही कंपनी इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Oppo Find N5: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च; मिलेगी 5600mAh बैटरी और टॉप क्लास AI फीचर्स

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 21, 2025 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें