Telegram Message Edit Feature: Apple ने पिछले महीने iOS 16 जारी किया, जो भेजे गए संदेशों को एडिट करने की क्षमता लेकर आया। आईफोन और आईपैड यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट (iMessage Edit Feature) कर सकते हैं। हालांकि, एंड्रॉइड के लिए किसी मैसेज ऐप पर ऐसा फीचर नहीं है। इनमें लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप भी नहीं आता है जो भेजे गए मैसेज को एडिट करने की अनुमति देता हो।
हालांकि, क्या आपको ये जानकारी है कि टेलीग्राम इस तरह की सुविधा (Telegram Message Edit Feature) एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को देता है। डेस्कटॉप यूजर्स भी टेलीग्राम के मैसेज एडिट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 48 घंटे के अंदर भेजे हुए मैसेज को एडिट किया जा सकता है। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं।
अभी पढ़ें – UPI payment Offline: फोन में नहीं है इंटरनेट या नेटवर्क? इस स्टेप से कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट
टेलीग्राम में भेजे गए मैसेज को ऐसे करें एडिट
- स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन या आईफोन में टेलीग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: अब उस चैट को ओपन करें जिसमें आप भेजे गए संदेश को एडिट करना चाहते हैं।
- स्टेप 3: अब उस संदेश को लंबे समय तक दबाएं जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
- स्टेप 4: अब दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में पिन मैसेज ऑप्शन्स में दिखाई देने वाले एडिट ऑप्शन्स पर टैप करें।
- स्टेप 5: अब उस चैट में चेंजेस कर सकते हैं जो करना चाहते हैं।
- स्टेप 6: भेजें बटन पर टैप करें।
डेस्कटॉप पर कैसे करें टेलीग्राम में भेजे गए संदेश को एडिट
- स्टेप 1: विंडोज पीसी या मैक पर टेलीग्राम एप ओपन करें।
- स्टेप 2: अब उस चैट पर जाएं जिसे एडिट करना चाहते हैं।
- स्टेप 3: भेजे गए संदेश पर राइट क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
- स्टेप 4: भेजे गए मैसेज को एडिट करने के बाद सेंड कर पर क्लिक करें।
अभी पढ़ें – Telegram पर आया नया फीचर! मैसेज भेजने के बाद भी ऐसे कर पाएंगे एडिट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
You can edit any message within 48 hours of sending it. That’s enough time to fix what you sent Friday night before work on Monday morning. #TelegramTips pic.twitter.com/9CqOwsQmZq
— Telegram Messenger (@telegram) September 2, 2019
iPhone iMessage ऐप में भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने iPhone पर iMessages ओपन करें।
स्टेप 2: अब वो चैट ओपन करें जिसमें बदलाव करना चाहते हैं।
स्टेप 3: मैसेज बबल को टच और होल्ड करें।
स्टेप 4: इसके बाद भेजे मैसेज में एडिटिंग करने के बाद टैप करें।
स्टेप 5: इसमें एडिट के अलावा चेंजेस एक्सेप्ट या वापस जाने के लिए केंसिल का ऑप्शन भी मिलता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें