Tecno Phantom V Fold Phone: टेक्नो ने अपना पहला फोल्डेबल फैंटम वी फोल्ड फोन लॉन्च कर दिया है। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में कंपनी ने फोल्डेबल फैंटम वी की घोषणा की है। ये फोन खासतौर पर डिजाइन, बड़े डिस्प्ले और बैटरी के लिए दमदार माना जा रहा है।
और पढ़िए –OnePlus 45W Liquid Cooler क्या है? कितनी कीमत और यूजर्स के लिए कब तक होगा उपलब्ध, यहां जानिए…
Tecno Foldable Phantom V Display
बात करें अगर फोल्डेबल फैंटम वी फोल्ड फोन के डिस्प्ले की तो ये बंद होने पर 6.42-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ है जिसमें 1080×2550 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। जबकि, फोन खुलने पर एक बड़ी 7.85-इंच डिस्प्ले के साथ है। इसमें 2000×2296 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz LTPO स्क्रीन पैनल है। ये फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड4 के डिस्प्ले से काफी बड़ा है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ – एक 4nm चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है, जो ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में पाया जाता है। जबकि, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के अंदर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 में प्रोसेसर से मेल खाता है।
Tecno Phantom V Fold Price in India
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड Q2 में आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा। इसके दो वेरिएंट भारत में लॉन्च हो सकते हैं। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 99,999 से शुरू होगी। टेक्नो 79,999 रुपये से शुरू होने वाला स्पेशल अर्ली बर्ड ऑफर पेश करेगा।
और पढ़िए –iPhone 15 Pro Max की तस्वीर लीक, ऐसा हो सकता है फोन का डिजाइन!
Tecno Phantom V Fold Camera
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर स्क्रीन पर 32 मैगापिक्सल और अंदर की स्क्रीन पर 16 मैगापिक्सल हैं।
Tecno Phantom V Fold Battery
बैटरी की बात करें तो इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। टेक्नो का दावा है कि फैंटम वी फोल्ड सिर्फ 15 मिनट में 40 प्रतिशत रिचार्ज कर सकता है और 55 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं