---विज्ञापन---

Window Vs Split: कौन-सा AC खरीदें? किसमें है ज्यादा फायदा

Split AC vs Window AC: क्या आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं कि आपको कौन-सा AC खरीदना चाहिए। बिजली का बिल कहां कम आएगा और किसमें आपको ज्यादा फायदा होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 9, 2024 11:26
Share :
Window Vs Split AC

Window Vs Split AC: क्या आप भी नया AC खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, और इस बात से कंफ्यूज हैं कि कौन सा AC खरीदना चाहिए। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कहां आपका ज्यादा फायदा होगा। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि AC लगवाने से उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। तो चलिए जानें किसमें आपका बिजली का बिल बचेगा और कौन ज्यादा ठंडक देगा।

Window Vs Split: कौन-सा AC खरीदें?

अगर आपका बजट कम है तो विंडो AC एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इनका प्राइस स्प्लिट AC की तुलना में काफी कम होती है। साथ ही विंडो एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम होती है। वहीं दूसरी तरफ अगर आपका अच्छा बजट है तो आपको हमेशा स्प्लिट AC के साथ जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

आपके रूम के लुक को बढ़ाने में भी स्प्लिट एयर कंडीशनर बेस्ट हैं। विंडो AC की तुलना में स्प्लिट एयर कंडीशनर कूलिंग भी जल्दी करते हैं। वहीं अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है तब तो स्प्लिट AC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 4 को इस तरह खरीदें सस्ते में

---विज्ञापन---

ऐसे चुने बेस्ट AC

कुछ का कहना है कि छोटे कमरों के लिए, विंडो AC एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इनमें कूलिंग कैपेसिटी कम होती है और ये सीधे विंडो में इंस्टॉल हो जाते हैं। इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान है और ये जगह भी कम घेरते हैं क्योंकि इनमें कोई आउटर यूनिट नहीं होती। दूसरी तरफ बड़े ड्राइंग रूम या बड़े कमरों के लिए, स्प्लिट AC सबसे बेस्ट हैं, क्योंकि इनमें कूलिंग कैपेसिटी ज्यादा होती है।

ऐसा भी देखा गया है कि विंडो AC की तुलना में स्प्लिट एयर कंडीशनर फटाफट रूम को ठंडा कर देते हैं। विंडो AC और स्प्लिट AC दोनों ही अपने सेगमेंट में बेस्ट हैं, लेकिन अब ये आप पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरतें क्या हैं।

ज्यादा आवाज करते हैं विंडो AC

वहीं अगर आपको हल्के से शोर से भी परेशानी होती है तो ऐसे में आपको हमेशा स्प्लिट एसी खरीदना चाहिए क्योंकि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी ज्यादा आवाज करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि विंडो AC बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। जबकि स्प्लिट AC कम बिजली में ज्यादा कूलिंग देते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Apr 09, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें