TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

गैजेट्स

फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील! यहां 40000 रुपये सस्ता मिल रहा SONY का 4K Smart TV, घर को बना देगा थिएटर

Sony का 55 इंच 4K Smart TV इस बार सीधे 40,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है, वो भी बिना किसी मुश्किल शर्त के! इस धमाकेदार सेल में कीमत, कूपन, बैंक ऑफर और एक्सचेंज चारों मिलकर ऐसा डिस्काउंट दे रहे हैं जो दोबारा मिलना मुश्किल है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 12, 2025 13:54
Sony tv
Sony Smart TV पर ताबड़तोड़ छूट.

Sony Smart TV Discount: साल खत्म हो रहा है और हर ब्रेंड अपने प्रोडक्ट पर कुछ न कुछ डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे अगर आप लंबे समय से Sony का बड़ा और प्रीमियम स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे थे, तो अभी इससे बेहतर मौका शायद आने वाला नहीं है. Amazon पर Sony BRAVIA 2 सीरीज के 55 इंच 4K Ultra HD Smart TV पर इतनी बड़ी छूट मिल रही है कि इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये तक कम हो जाती है. इतनी भारी बचत वाली डील बार-बार नहीं मिलती, इसलिए खरीदने का मन हो तो यह सही समय है.

Sony BRAVIA 2 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

---विज्ञापन---

Sony BRAVIA 2M2 सीरीज का 55 इंच 4K Smart LED TV कंपनी ने 75,990 रुपये में लॉन्च किया था हालांकि अभी इसकी MRP 99,900 है. लेकिन Amazon सेल में यह सिर्फ 57,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके ऊपर 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट है. अगर आप बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2,000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इतना ही नहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,830 रुपये तक का और फायदा मिल सकता है. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर टीवी की अंतिम कीमत काफी कम हो जाती है.

Photo-Amazon

4K Ultra HD डिस्प्ले, और भी शार्प पिक्चर क्वालिटी

---विज्ञापन---

इस टीवी में 55 इंच का 4K Ultra HD LED डिस्प्ले मिलता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहद शानदार बनाता है. 3840×2160 रेजॉल्यूशन और HDR सपोर्ट की वजह से फिल्में, स्पोर्ट्स और गेमिंग सब कुछ ज्यादा डिटेल्ड और कलरफुल दिखता है. 60Hz रिफ्रेश रेट इसे रोजना के कंटेंट और OTT स्ट्रीमिंग के लिए एकदम सही बनाता है.

Google TV प्लेटफॉर्म और सभी बड़े OTT ऐप्स का सपोर्ट

Sony BRAVIA 2 Google TV प्लेटफॉर्म पर चलता है. यानी Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 जैसे लगभग सभी OTT ऐप्स आप सीधे टीवी पर चला सकते हैं. इसके साथ Google Play Store, वॉइस सर्च, Chromecast बिल्ट-इन जैसे फीचर्स इसे और आसान बनाते हैं. खास बात यह कि यह Apple AirPlay और Apple HomeKit को भी सपोर्ट करता है.

Dolby Audio के साथ दमदार साउंड

इस टीवी में 20W का साउंड आउटपुट मिलता है जिसमें Open Baffle Speaker, Bass Reflex Speaker और Dolby Audio शामिल है. ये फीचर्स मिलकर फिल्में देखने और गेमिंग अनुभव को और बेहतरीन बनाते हैं. बड़े स्क्रीन के साथ इसका साउंड आउटपुट घर में थिएटर जैसा माहौल तैयार करता है.

क्या यह डील वाकई में खास है?

Sony जैसा ब्रांड सामान्यत: बहुत कम बड़े डिस्काउंट देता है. लेकिन इस बार लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये की सीधी छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर कुल बचत बेहद आकर्षक बन जाती है. अगर आप प्रीमियम ब्रांड के बड़े 4K टीवी की तलाश में हैं, तो यह एक ऐसा ऑफर है जिसे मिस नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अब घर में मिलेगा थिएटर जैसा एक्सपीरियंस, लॉन्च हुए 85, 75 और 65 इंच के 4K स्मार्ट TV, शानदार हैं फीचर्स

First published on: Dec 12, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.