PM Surya Ghar Yojana: अगर आप भी बढ़ते बिजली बिलों से परेशान हैं और इससे बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऑप्शन लेकर आए हैं। इसके लिए सबसे सही ऑप्शन है कि आप इलेक्ट्रिसिटी के बजाय सोलर पैनल का इस्तेमाल करें। आजकल घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना आम बात हो गई है। इसमें बहुत बड़ा योगदान भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का भी है, जिसने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। इस योजना का उद्देश्य हर घर को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से जोड़ना है। आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत आप अपने छत पर कितने वजन का पैनल लगा सकते हैं?
कितनी मिलती है सब्सिडी?
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कम से कम 1 किलोवाट (kW) कैपिसिटी का सोलर पैनल लगाया जा सकता है। यह योजना छोटे और बड़े घरों के लिए एक सही सॉल्यूशन है, जिससे बिजली की लागत में कमी आएगी। सोलर एनर्जी सिस्टम पर सरकार सब्सिडी देती है। सरकार सोलर पैनल की कैपिसिटी के आधार पर कंज्यूमर्स को सब्सिडी देती है।
अगर 1 किलोवाट (kW) का सिस्टम लगाया जा रहा है तो उस पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। वहीं 2 किलोवाट (kW) के सिस्टम पर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी और 3 किलोवाट (kW) या उससे ज्यादा के सिस्टम पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध है। यह योजना सोलर पैनल लगाने की लागत को कम करने में मदद करती है।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
- अगर आप इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए इनके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ‘Apply for Rooftop Solar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी का नाम, कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
- इसके रूफटॉप सोलर एप्लिकेशन भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आपकी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी के एप्लिकेशन एक्सेप्ट करने का इंतजार करें।
- एक बार परमिशन मिलने के बाद सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने के लिए वेंडर से बात कर सकते हैं और नेट मीटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इलेक्ट्रिसिटी कंपनी आपके इंस्टॉलेशन का निरीक्षण करेगी और आपको सर्टिफिकेट देगी।
- सर्टिफिकेट मिलने के 30 दिनों के अंदर आपकी सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
सोलर पैनल के फायदे
सोलर पैनल लगवाने के अपने फायदे होते हैं। आप भारी बिजली बिलों से बच जाते हैं और अच्छी सेविंग्स कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी सब्सिडी के कारण आपका इंस्टॉलेशन कम खर्चे में हो जाता है। इसके अलावा आप पर्यावरण संरक्षण और रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ोतरी में भी मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Reliance Jio और Airtel की बढ़ीं मुश्किलें! BSNL और TCS ने मिलाया हाथ, 4G के बाद 5G की तैयारी