Snapchat New Features: गूगल से लेकर मेटा तक कई बड़ी कंपनियां आज लगातार AI की ओर बढ़ रही हैं। कई ऐप्स और ऑनलाइन वेब साइट्स पर एक से बढ़कर एक AI फीचर्स मिलने लगे हैं। वहीं स्नैप इंक भी अपने मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट को अब पूरी तरह से AI मेकओवर में बदलने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने My AI चैटबॉट की शुरुआत की थी। जो ऐप के अंदर एक चैटबॉट है जो एक रियल ह्यूमन की तरह यूजर्स के साथ बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बाद अब कंपनी ने एक और जेनरेटिव एआई फीचर पेश किया है। ये फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बेस्ड पर तस्वीरें बनाने और उन्हें दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है।
वीडियो से भी जानें Snapchat के न्यू फीचर्स
केवल ये लोग यूज कर सकते हैं फीचर्स
हालांकि कंपनी ने ये फीचर फिलहाल स्नैपचैट प्लस यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यूजर्स कैमरा इंटरफ़ेस के दाईं ओर स्थित टूलबार पर “एआई” बटन पर टैप करके AI स्नैप तैयार कर सकते हैं। इस पर क्लिक करते ही एक न्यू विंडो ओपन होती है जहां यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट कर सकते हैं या पहले से उपलब्ध ऑप्शन में से कुछ चुन सकते हैं। टेक्स्ट एंटर करने के बाद स्नैपचैट का AI दिए गए प्रॉम्प्ट के बेस पर एक तस्वीर तैयार करेगा, जिससे यूजर्स इसे कस्टमाइज कर सकेंगे और एप्लिकेशन पर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने से पहले इसमें एक मैसेज भी ऐड कर सकेंगे।
वीडियो से भी जानें Snapchat के फीचर्स
थर्ड पार्टी ऐप की नहीं है जरूरत
ये नया फीचर बिंग इमेज क्रिएटर, DALL-E, फायरफ्लाई और अन्य AI जेनरेटिव इमेज क्रिएटर्स के समान ही है। हालांकि इसे यूज करने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है। ये फीचर ऐप के अंदर ही उपलब्ध है, जो यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देता है। इमेज जेनरेटर के साथ साथ स्नैपचैट अपने यूजर्स के लिए नए एआई-बेस्ड फीचर भी पेश कर रहा है।
क्रिएटिव में बदल सकेंगे सेल्फी
इसके अलावा स्नैपचैट एक “ड्रीम्स” फीचर भी शुरू करने जा रहा है, जो यूजर्स को किसी खास थीम के बेस पर अपनी सेल्फी को क्रिएटिव में बदलने की अनुमति देगा। कहा जा रहा है कि यूजर्स को इस सुविधा के साथ हर महीने आठ “ड्रीम्स” का एक मानार्थ पैक भी मिलेगा।