Smartwatch Under 1300: आपका बजट 1300 रुपये से कम है और आप एक बेहतर स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास बिल्कुल सही मौका है। अमेजन बहुत से ऐसे स्मार्टवॉच के ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आपको ब्लूटुथ कॉलिंग और AI वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधा मिलती है। यहां हम तीन ऐसी स्मार्टवॉच को लिस्ट कर रहे हैं, जिनकी कीमत 1300 रुपये से कम है। इस लिस्ट में नॉइस, बोट और फायर बोल्ट ब्रांड शामिल है।
इस लिस्ट में बोट स्टॉर्म कॉल 3, फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो और नॉइज ट्विस्ट राउंड डायल स्मार्टवॉच शामिल है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
boAt Storm Call 3
इस डिवाइस में 1.83 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन्फॉर्मेशन और सर्विस को क्विक एक्सेस के लिए क्यूआर कोड स्कैन ऑप्शन मिलता है। इसमें इमरजेंसी SOS की सुविधा मिलती है, जो बस एक बटन से एक्सेस किया जा सकता है। इस डिवाइस में एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे कनेक्ट करने और कम्युनिकेट करने में मदद मिलती है।
वॉच में 700+ एक्टिव मोड मिलते हैं, इसके IP67 डस्ट, स्वैट रजिस्टेंस की सुविधा दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एचडी डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 1049 रुपये तय की गई है।
यह भी पढ़ें – इस देश में iPhone के यूज पर लगी रोक, सामने आई ये बड़ी वजह
Fire-Boltt Phoenix Pro
इस डिवाइस में 1.39 इंच का गोल डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 240X240 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन और 280 NITS पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस डिवाइस में लगभग 7 दिनों की स्टैंडबाय बैटरी मिलती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसमें लगभग 4 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।
बता दें कि इसे 3.7V से 5V अडैप्टर या कोई भी लैपटॉप आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकता है। 20% चार्ज होने के लिए घड़ी को लगभग 30-40 मिनट तक चार्ज करना पड़ता है। फायर-बोल्ट फीनिक्स प्रो में एक मेटल बॉडी है। इस डिवाइस में SpO2, हार्ट रेट और AI वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस स्मार्टवॉच में एक AI वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 1,199 रुपये तय की गई है।
Noise Twist Round dial
ये इस डिवाइस की तीसरी वॉच है, जिसकी कीमत 1,299 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस में 1.38 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस का डिस्प्ले गोल और स्टाइलिश मेटैलिक फिनिश के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच में एक प्रीमियम ऑन-स्क्रीन एक्सपीरियंस भी दिया गया है।
इस डिवाइस में बहुत से हेल्थ ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, 24×7 हॉर्ट मॉनिटर, ब्रीद प्रैक्टिस और फीमेल साइकिल ट्रैकर की सुविधा मिलती है।
इस डिवाइस में 100 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए है। डिवाइश में 7 दिन तक की बैटरी भी दी गई है। नाइस के इस डिवाइस में 100+ वॉच फेस भी मिलते हैं।