---विज्ञापन---

गैजेट्स

Smartphone Using Tips: कहीं आप तो नहीं करते फोन को यूज करते समय ये 3 गलतियां?

Smartphone Using Tips: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी के लिए जरूरत और जरूरी दोनों होकर रह गया है। यहां तक की जब बोर होते हैं तो हमारे टाइमपास के लिए भी स्मार्टफोन ही काम आता है। ये ही कारण है कि पहले के समय से अब फोन का यूज ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि, […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 10, 2023 14:57
smartphone tips, android tips app, mobile phone tips, phone tricks and hacks

Smartphone Using Tips: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी के लिए जरूरत और जरूरी दोनों होकर रह गया है। यहां तक की जब बोर होते हैं तो हमारे टाइमपास के लिए भी स्मार्टफोन ही काम आता है। ये ही कारण है कि पहले के समय से अब फोन का यूज ज्यादा बढ़ गया है।

हालांकि, हम सभी फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार जाने-अनजाने में छोटी-छोटी ऐसी गलती कर देते हैं जिससे बाद में पछताने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है। आज हम आपके लिए स्मार्टफोन की कुछ टिप्स (Smartphone Tips and Tricks) लेकर आए हैं जो फोन की लाइफ बढ़ा सकती है। साथ ही आपके भारी नुकसान से आपको बचा भी सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – POCO C51 की 10 अप्रैल से बिक्री शुरू, मिलेगी इतने रुपये तक की छूट

हद से ज्यादा चार्ज करना

रातभर फोन को चार्जिंग पर लगाने से आपका फोन खराब हो सकता है। इसके अलावा अगर आप अपना फोन 100% हो जाने तक चार्ज करते हैं तो ये भी एक बड़ी गलती है। दरअसल, फोन को हद से ज्यादा चार्ज करना बैटरी में खराबी लाता है और फिर फोन के गर्म होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा आपका फोन समय से पहले खराब हो सकता है।

फास्ट चार्जर से करते हैं फोन चार्ज?

अगर आप भी अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में किसी दूसरे फोन के चार्ज का यूज करते हैं तो इससे आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। फोन का ओरिजिनल चार्जर का यूज ना करने पर बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और फिर फोन में समस्या शुरू हो जाती हैं। हैंग, हीटिंग या जल्दी खराब होने की दिक्कत भी इस वजह से हो सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Vi लाया किफायती रिचार्ज प्लन! सिर्फ इतने रुपये में 30 दिन तक पाएं कई बेनिफिट्स

बिना टैम्पर ग्लास के फोन यूज करना

अगर आप भी बिना टैम्पर ग्लास के फोन यूज करते हैं तो ये एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, टैम्पर ग्लास की मदद से आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं। बार-बार गिरने पर आपके फोन की स्क्रीन टूटने से बच सकती है। इसके अलावा कैमरा लेंस पर ग्लास गार्ड लगाने से आप लेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें