---विज्ञापन---

POCO C51 की 10 अप्रैल से बिक्री शुरू, मिलेगी इतने रुपये तक की छूट

POCO C51 Smartphone Sale Date: भारत में पोको का नया स्मार्टफोन पोको सी51 लॉन्च हो गया है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से पोको सी51 फोन 7 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। 10 हजार रुपये से कम का ये स्मार्टफोन 10 अप्रैल 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस दौरान फोन पर कई ऑफर्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 10, 2023 14:57
Share :
Poco C51, Poco, Mobile Phone Under 10000, Latest Mobile Phone, Upcoming Phones,

POCO C51 Smartphone Sale Date: भारत में पोको का नया स्मार्टफोन पोको सी51 लॉन्च हो गया है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से पोको सी51 फोन 7 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। 10 हजार रुपये से कम का ये स्मार्टफोन 10 अप्रैल 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

इस दौरान फोन पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे जिससे इसकी कीमत कम हो सकती है। आइए पोको सी51 की कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Redmi 12C और Redmi Note 12 पर बंपर छूट! सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकेंगे फोन

POCO C51 Sale Date and Offer in Flipkart

पोको सी51 की पहली बिक्री 10 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू है। पहली बिक्री के दौरान पोका का सी51 स्मार्टफोन 7,799 रुपये के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज 9,999 रुपये में पेश किया है।

POCO C51 Launch Price Sale & Offers

लॉन्च डे प्राइज के तहत पोको सी51 को 7,799 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि, फ्लिपकार्ट पर फोन को 8,849 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी सिर्फ फोन को लिस्ट किया गया है। ऑर्डर करने के लिए 10 अप्रैल को 12 बजे से सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---

POCO C51 Price Discounts & Banlk Offers

फ्लिपकार्ट पर पोको सी51 की लिस्ट के मुताबिक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को 9,999 रुपये की जगह 8,849 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत पर सीधा 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबिक, बैंक ऑफर्स के जरिए फोन को 10 प्रतिशत छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस तरह से आपके लिए फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है।

और पढ़िए – Smartphone Using Tips: कहीं आप तो नहीं करते फोन को यूज करते समय ये 3 गलतियां?

POCO C51 Smartphone Specifications

पोको सी51 में 6.52 इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1600×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ है।Android Go Edition पर आधारित ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर के साथ है, जिसे 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 7जीबी टर्बो रैम फ़ंक्शन शामिल है।

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी है। ये माइक्रो-यूएसबी के जरिए चार्ज होती है। इसमें पोर्टनॉन-रिमूवेबल बैटरी सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल रियर कैमरा है जो 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ है। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें