Smartphone Tips and Tricks: आज के टाइम में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन कई बार ट्रेवल के दौरान कुछ लोग कॉल करने के लिए फोन मांगने लगते हैं जो आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। इसलिए फोन किसी को देने से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अगर आप दोस्त, परिवार या किसी अन्य को अपना फोन दे रहे हैं तो इसके बाद 3 काम जरूर कर लें। अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आपका डिवाइस हैक भी हो सकता है या प्राइवेट डेटा लीक हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि किसी को फोन देने के बाद किन 3 जरूरी कामों को करना चाहिए…
कोड खोल देगा ऐप्स का राज
सबसे पहले आपको अपने फोन में एक सीक्रेट कोड को डालना है जिससे आप ये जान सकते हैं कि किसी ने आपके फोन में कोई ऐप तो नहीं डाल दिया। कोड डालने के बाद आपको दिख जाएगा कि अभी कौन-कौन से ऐप यूज हो रहे हैं और पुराने ऐप कब-कब यूज किए गए हैं। यहां आपको डेट और टाइम के साथ उस ऐप की जानकारी मिल जाएगी। इसे चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का डायल पैड ओपन करना होगा।
- इसके बाद यहां *#*#4636#*# डायल करें।
- बस इतना करते ही उन सभी ऐप्स की लिस्ट आपको दिख जाएगी जो अभी यूज हो रहे हैं या अभी यूज करके ऑफ किए गए हैं।
कॉलिंग डिटेल्स
दूसरा कोड आपको ये बताएगा कि कहीं किसी ने आपके कॉल को अपने नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं कर लिया। इसे पता करने के लिए आपको बस अपने डायल पैड पर जाकर *#61# ये कोड एंटर करना होगा। यहां आपको सभी डिटेल्स शो हो जाएगी।
ये काम भी कर लें
अगर आपके कॉल फॉरवर्ड ऑन दिखा रहा है तो घबराएं नहीं आप इसे ##002# डायल करके मिनटों में हटा सकते हैं। जैसे ही आप ये कोड डालेंगे आपकी जितनी भी कॉल फॉरवर्ड पर हैं वो सभी डिलीट हो जाएंगी। यानी अब आपका डिवाइस और भी ज्यादा सिक्योर बन गया है।
ये भी पढ़ें : Prime Video के लाखों यूजर्स ध्यान दें! नए साल से बदल जाएंगे ये नियम