---विज्ञापन---

Smartphone Photography Tips: अब फोन से करें DSLR की तरह फोटोग्राफी, जानें कैमरा टिप्स

Smartphone Photography Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते हैं। इसे हमेशा साथ रखना बेहद आसान है। वहीं दूसरी तरफ शादी, पार्टी या कोई खास अवसर पर आज भी लोगो फोटो के लिए अलग से कैमरामैन लाते हैं। अगर आपके पास फोन है तो इससे भी DSLR की तरह फोटोग्राफी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 12, 2023 17:29
Share :
mobile camera settings for better pictures,how to take good photos with phone,how to take pictures with android phone,phone camera tricks and effects,professional mobile photography,smartphone photography course pdf,how to hold a phone while taking a picture

Smartphone Photography Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते हैं। इसे हमेशा साथ रखना बेहद आसान है। वहीं दूसरी तरफ शादी, पार्टी या कोई खास अवसर पर आज भी लोगो फोटो के लिए अलग से कैमरामैन लाते हैं। अगर आपके पास फोन है तो इससे भी DSLR की तरह फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी गैजेट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए स्मार्टफोन फोटोग्राफी के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स पर एक नजर डालते हैं।

सही समय का करें इंतजार

फोटो क्लिक करने के लिए सही समय का इंतजार करें। आप सुबह की रौशनी और शाम के समय सस्ते फोन से भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बैकग्राउंड पर ध्यान दें

फोटो क्लिक करते समय बैकग्राउंड का ध्यान रखें। आसपास में मौजूद चीजों के कारण कई बार फोटो अच्छी नहीं आती है।

यह भी पढ़ें: सावधान! एक करोड़ लोगों की प्राइवेसी खतरे में, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे Telegram का ये वर्जन इस्तेमाल

---विज्ञापन---

फोकसिंग

फोटो ब्लर होने के कारण भी लोग इसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। फोटो क्लिक करने से पहले एक पर सब्जेक्ट के ऊपर फोकस करें।

फोटो की दूरी

जब भी फोटो क्लिक करें फोटो में दूरी और डेप्थ का ध्यान भी रखना जरूरी है। स्मार्टफोन के कैमरे से किसी भी पतले को मोटा, मोटा को पतला किया जा सकता है। इसके लिए कैमरा एंगल के बारे में जानकारी जरूरी है।

कैमरा सेटिंग

कैमरा सेटिंग को समय- समय पर चेक करते रहे। फोटो साइज, एक्सपोजर कंपेनसेशन, व्हाइट बैलेंस और फिल्टर को समझें। कैमरा सेटिंग को अपडोट करना भी बेहद जरूरी है।

एडिट करना सीखें

फोटो क्लिक करने के बाद इसे एडिट कर चार चांद लगा सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत सारे फ्री फोटो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं।

स्टेबलाइजेशन और रूल ऑफ थर्ड्स

फोटो क्लिक करते समय दोनों हांथों का इस्तेमाल करें। हाथ को गलती से भी हिलने नहीं दें, इसके लिए आप ट्राइपॉड भी ले सकते हैं। रूल ऑफ थर्ड्स के अनुसार तीनों आधाओं को बराबर बांटते हैं – ऊपर, नीचे, और बीच में।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 12, 2023 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें