---विज्ञापन---

कहीं 5G के कारण तो नहीं जल्दी खत्म हो रही फोन की बैटरी? चेंज करें ये सेटिंग

Smartphone Battery Tips: क्या आपके फोन की बैटरी भी काफी तेजी से खत्म हो रही है? या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि फोन में 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद से अधिक बैटरी का यूज हो रहा है और आपको अपना फोन बार-बार चार्ज करना पड़ रहा है? अगर ऐसा है तो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 28, 2023 12:06
Share :
5G to 4G network switch settings, android phone, smartphone tips and tricks, mobile phone tips, 5G, 4G network

Smartphone Battery Tips: क्या आपके फोन की बैटरी भी काफी तेजी से खत्म हो रही है? या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि फोन में 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद से अधिक बैटरी का यूज हो रहा है और आपको अपना फोन बार-बार चार्ज करना पड़ रहा है? अगर ऐसा है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

फोन में 5G नेटवर्क के कारण बैटरी अधिक खर्च हो रही है। दरअसल, एक नई तकनीकी वाला 5G अधिक पावर कंजम्प्शन करता है। ऐसे में कुछ यूजर्स 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करके बैटरी की खपत को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे 5G से 4G नेटवर्क पर स्विच किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Realme C53 जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC पर हुआ स्पॉट

कैसे 5G से 4G नेटवर्क पर स्विच करें?

आज हम आपको Android और iPhone दोनों पर कैसे 5G नेटवर्क को 4G नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं ये बताने जा रहे हैं। दोनों फोन में अलग-अलग प्रोसेस है।

How to Switch from 5G to 4G network in Android Phone?
  • एंड्रॉइड फोन में 5जी से 4जी में स्वीच करने के लिए फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
  • इसके बाद ‘नेटवर्क और इंटरनेट’ में जाकर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको ‘मोबाइल नेटवर्क्स’ ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां प्राइमरी नेटवर्क का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 5जी को हटाकर अपने प्रथम नेटवर्क में 4G का चयन करें। 
ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 13 पर मिल रही है 40 हजार रुपये तक की छूट! हाथ से जानें ना दें मौका

5G to 4G network Switch Process in iPhone

अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Cellular’ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको ‘Cellular Data Options’ शो होगा, उस पर क्लिक करके ‘Voice & Data’ ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद 5G, 4G या LTE ऑप्शन मिलेगा, जिनमें से 4G पर क्लिक करके आप 5जी से स्विच कर सकेंगे।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 27, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें