---विज्ञापन---

गैजेट्स

कब लॉन्च होगा Samsung का Tri-Fold स्मार्टफोन; यहां चेक करें डिटेल

Samsung Tri-Fold Smartphone: Samsung अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में नया Tri-Fold स्मार्टफोन का लॉन्च फोल्डेबल डिवाइस मार्केट में एक बड़ी क्रांति ला सकता है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 26, 2025 11:02
Samsung Galaxy G Fold Launch

Samsung Tri-Fold Smartphone: Samsung अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस साल एक Tri-Fold स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसे Galaxy G Fold नाम दिया गया है। हाल ही में Galaxy S25 सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान इस नए डिवाइस का एक लेआउट भी दिखाया गया था। अब रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस पहले की अपेक्षा जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

Galaxy G Fold का प्रोडक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy G Fold के लिए सप्लाई चेन पार्ट्स फाइनल कर लिए गए हैं और इसका मास प्रोडक्शन अप्रैल 2025 में शुरू हो सकता है। इसके अलावा, यह भी संभावना है कि Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो Samsung अपने पहले Tri-Fold स्मार्टफोन को भी Galaxy Unpacked Event में पेश कर सकती है।

---विज्ञापन---

कैसा होगा Galaxy G Fold का डिजाइन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy G Fold का डिजाइन Huawei Mate XT से अलग होगा। यह स्मार्टफोन इनवर्ड फोल्डिंग मैकेनिज्म पर काम करेगा, जबकि Huawei का डिवाइस Z-शेप में फोल्ड होता है। इसके साथ ही, इसमें 9.96 इंच का फोल्डेबल प्राइमरी डिस्प्ले और 6.49 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है। Mate XT की तुलना में यह थोड़ा छोटा होगा, जिससे Samsung इसे ज्यादा कॉम्पैक्ट और यूजर-फ्रेंडली बना सकता है।

कब होगा उपलब्ध?

Samsung के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिमांड बहुत ज्यादा हो सकती है, लेकिन इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy G Fold को लॉन्च के तुरंत बाद खरीद पाना मुश्किल हो सकता है। यह स्टेबल Galaxy Fold Special Edition की तरह हो सकती है, जिसमें उपलब्धता सीमित थी।

---विज्ञापन---

S Pen सपोर्ट और नए बदलाव

Samsung इस नए डिवाइस को पतला और हल्का बनाने पर ध्यान दे रही है। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Galaxy Z Fold 7 में कुछ S Pen फीचर्स को हटा सकती है, जिससे यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में पतला और ज्यादा पोर्टेबल हो सके। उम्मीद है कि Galaxy G Fold में S Pen सपोर्ट दिया जाएगा, जो इस स्मार्टफोन को और ज्यादा प्रोडक्टिव बनाएगा।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी! अब हर साल नहीं बदलना होगा फोन; इन Android डिवाइस में मिलेंगे 8 साल तक OS अपडेट

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 26, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें