सैमसंग ने अपने दो शानदार टैबलेट गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ टैबलेट को भारत में पेश कर दिया है। ये टैबलेट भारत में प्री–ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। Galaxy Tab S10FE सीरीज की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है इसके साथ ही इन टैब के सभी मॉडल की कीमत का खुलासा भी हो गया है। सैमसंग के ये दोनों टैबलेट बड़े डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन और AI फीचर्स के साथ आए हैं। स्टूडेंट्स के लिए ये टैबलेट बेहद अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
कीमत
Galaxy Tab S10FE की कीमत 42,999 रुपये से लेकर 64,999 रुपये तक है जबकि Galaxy Tab S10 FE + की कीमत 75999 रुपये से लेकर 86999 रुपये तक है। ये 8GB/12GB और 265GB स्टोरेज तक में उपलब्ध है। प्री–बुकिंग पर 8000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी ग्राहकों को मिल रहे हैं। सभी मॉडल EMI पर उपलब्ध हैं।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में 10.9-इंच WUXGA+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। तो वहीं गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 13.1-इंच का बड़ा WQXGA+ डिस्प्ले है जो 90Hz तक के डिस्प्ले के साथ है। गैलेक्सी टैब S10 FE में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी मिलती है। जबकि गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों टैबलेट Exynos 1580 प्रोसेसर है।
फोटो और वीडियो के लिए ये दोनों टैब 13MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरा से लैस हैं। टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, S पेन सपोर्ट और Google Circle-To-Search AI फीचर हैं। गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ क्रिएटिविटी के लिए कैनवास के रूप में भी काम करती है, जिसमें लूमाफ्यूजन, गुडनोट्स, क्लिप स्टूडियो पेंट और कई प्री–लोडेड ऐप्स और टूल शामिल हैं, साथ ही नोटशेल्फ़ 3, स्केचबुक और पिक्सआर्ट जैसे अन्य स्पॉटलाइट ऐप्स भी इसमें मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V50e स्मार्टफोन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च, पहले ही जान लें लीक कीमत और खासियत