Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 Date: सैमसंग फैंस के लिए गुड न्यूज है कंपनी जल्द ही अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट करने जा रही है। कंपनी के इस अपकमिंग लॉन्च इवेंट के कई लीक्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ गए हैं जिसमें बताया गया है कि कंपनी जुलाई की शुरुआत में नए फोल्डेबल हैंडसेट, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 पेश करेगी। हालांकि इस बार कंपनी के इस गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सिर्फ फोल्डेबल्स डिवाइस ही नहीं बल्कि सैमसंग की नई गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
कब होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024?
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट में कई सोर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि सैमसंग अपना अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को आयोजित करने जा रहा है। इस बार ये इवेंट पेरिस में होगा और 2024 ओलंपिक से पहले होने की उम्मीद है। हालांकि सैमसंग आमतौर पर अमेरिका में नए गैलेक्सी जेड सीरीज फोन पेश करता करता है।
It is reported that Samsung will hold the second Galaxy Unpacked 2024 event on July 10! 👀
It will be an event to unveil the Galaxy Z Fold6 and Flip6, along with some other devices like the Galaxy Watch7 Series, a new Galaxy Buds model, and the Galaxy Ring.
---विज्ञापन---This is based on an… pic.twitter.com/iTRFeG9PlS
— Alvin (@sondesix) April 26, 2024
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
लॉन्च हो सकता है सबसे महंगा फोल्ड फोन
इस साल, सैमसंग अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी इसमें Samsung Galaxy Z Flip 6 के साथ दो बुक-स्टाइल गैलेक्सी Z फोल्ड मॉडल पेश कर सकती है, जो एक क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा। खास बात यह है कि इस इवेंट में इस बार एक गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 अल्ट्रा मॉडल भी देखने को मिल सकता है जो टॉप एंड स्पेक्स के साथ आ सकता है और सबसे महंगा मॉडल होगा।
ये प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च
वहीं, इस अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपनी गैलेक्सी रिंग को भी पेश कर सकता है, जो फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ कंपनी का पहला ऐसा Wearable डिवाइस होगा। कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग को सबसे पहले फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया था। इसके अलावा इवेंट में गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज और गैलेक्सी टैब S10 लाइनअप भी लॉन्च हो सकता है।