---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज आज होगी लॉन्च; जानें कहा और कैसे देख सकते हैं इवेंट?

Samsung Galaxy Unpacked 2025:सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी एस25 सीरीज और अपग्रेडेड वियरेबल्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका लाइव-स्ट्रीम सैन जोस, कैलिफोर्निया से रात 11:30 बजे IST पर किया जाएगा। आइए जानते हैं कि लाइव इवेंट कैसे देख सकते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 22, 2025 17:56
Share :

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग अपने ‘सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ का अयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज और अन्य अपग्रेडेड वियरेबल्स को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ये इवेंट आज यानी 22 जनवरी को सैन जोस, कैलिफोर्निया से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप इस इवेंट को सैमसंग के YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कितने बजे होगा इवेंट?

‘सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को रात 11:30 बजे पर देख सकते हैं। इस इवेंट को सैमसंग न्यूजरूम इंडिया, Samsung.com/in और सैमसंग के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आज आसानी से इन प्लेटफॉर्म के जरिए इवेंट को देख सकते हैं। यहां हम आपके लिए इसका यूट्यूब लिंक शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ-साथ अपग्रेडेड वियरेबल्स के लॉन्च किए जाएंगे। सैमसंग ने एक प्रेस नोट में कहा कि ‘सैमसंग के पहले इंटीग्रेटेड AI प्लेटफॉर्म One UI 7 के साथ आने वाली नई गैलेक्सी S सीरीज में कई खास AI फीचर्स मिलेंगे। गैलेक्सी AI के साथ यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि जुलाई 2024 में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी वॉच 7, वॉच अल्ट्रा, बड्स 3 और बड्स 3 प्रो के साथ सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 फोन पेश किए। जनरेटिव AI सुविधाएं और मोबाइल AI इंटीग्रेशन पिछले लॉन्च के एक मेन एलिमेंट थे।

 

यह भी पढ़ें – लाखों iPhone यूजर्स के Apple ला रहा iOS 18.3 अपडेट, जानें क्या कुछ मिलेगा नया  

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 22, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें