---विज्ञापन---

Samsung S25 सीरीज का कौन-सा फोन खरीदना सही? कहीं पैसे न हो जाएं बर्बाद, यहां जानें

Samsung Galaxy S25 Series Best Model: अगर आप भी सैमसंग S25 सीरीज का कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि कौन -सा फोन खरीदना आपके लिए सही रहेगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 1, 2025 15:42
Share :
Samsung Galaxy S25 Series Best Model

Samsung Galaxy S25 Series Best Model: सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S25 सीरीज को पेश किया है जिसमें गैलेक्सी S25, S25+ और S25 अल्ट्रा शामिल है। कंपनी ने इन डिवाइस को हाल ही में सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में गैलेक्सी अनपैक्ड में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही सैमसंग फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं। कंपनी ने इवेंट में एंड में गैलेक्सी S25 एज को भी टीज किया है। हालांकि अगर आप तीन मॉडल्स में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन प्री-ऑर्डर डील्स देख लें और ये भी जान लें कि कौन सा मॉडल आपके लिए बेस्ट है…

Samsung Galaxy S25 Series का प्री-ऑर्डर

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज पहले से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ-साथ सैमसंग की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन्स 7 फरवरी, 2025 से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी तीन मॉडल्स स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं और सभी वेरिएंट 12GB RAM के साथ आते हैं लेकिन आपको कौन सा खरीदना चाहिए? चलिए जानें

---विज्ञापन---

Image

Samsung Galaxy S25 Series: आपको कौन-सा खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy S25

---विज्ञापन---

अगर आप छोटे फोन पसंद करते हैं जिन्हें एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें गैलेक्सी S24 की तरह ही 6.2 इंच की स्क्रीन है, लेकिन यह पतले बेजल के साथ आता है। डिवाइस में 12GB RAM है और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 512GB तक अपग्रेड करने का ऑप्शन है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी है। फोन की बैटरी पूरे दिन चलती है, दिन के एंड तक भी लगभग 10% बैटरी बच जाती है। यह आगे और पीछे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आता है, जिसमें एल्यूमीनियम फ्रेम है।

Samsung Galaxy S25+

यह मॉडल गैलेक्सी S25 के जैसा ही है, लेकिन इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। अगर आपको बड़ी स्क्रीन चाहिए लेकिन अल्ट्रा की जरूरत नहीं है तो यह एक परफेक्ट ऑप्शन है। डिवाइस में 4,900mAh की बैटरी है, जो पिछले साल के मॉडल के जैसी है और यह आसानी से पूरे दिन और सुबह तक चल सकती है। इसमें 12GB RAM और 256GB और 512GB स्टोरेज के बीच ऑप्शन भी मिलते हैं। कैमरा सेटअप में रेगुलर S25 जैसा ही है 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3X ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सामने की तरफ इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Image

ये भी पढ़ें : गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा; Ai, ब्रॉडबैंड सर्विस से लेकर टीवी सस्ता करने का ऐलान

Samsung Galaxy S25 Ultra

ये इस सीरीज का सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल डिवाइस है, जिसमें 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है। यह एकमात्र ऐसा मॉडल है जिसमें बिल्ट-इन S पेन स्टाइलस के साथ आता है, जो इसे उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है जो अपने फोन पर ड्रॉइंग या ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स पर साइन करते हैं। डिजाइन को अपग्रेड किया गया है, और यह अब पिछले साल के S24 अल्ट्रा की तुलना में काफी पतला और हल्का है। इसमें टाइटेनियम बिल्ड और कॉर्निंग का गोरिल्ला आर्मर 2 है, जिसे अब तक का सबसे ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट ग्लास बताया जा रहा है।

इसमें 5,000mAh बैटरी मिलती है और टेस्टिंग में यह एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलता है। इसमें 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज है। कैमरा सेटअप में एक नया 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5X ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है।

Image

Samsung Galaxy S25 Series की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ की कीमत क्रमशः 80,999 और 99,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 129,999 रुपये से शुरू होती है। ये डिवाइस अब सैमसंग की वेबसाइट और देश के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 01, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें