---विज्ञापन---

गैजेट्स

सिर्फ 39999 में मिल रहा 75000 वाला Samsung का फोन, यहां है ये धांसू डील

2025 के जाते-जाते नया फोन लेने का प्लान है या किसी करीबी को न्यू पर कुछ अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं तो सेमसंग का ये धांसू फीचर्स से लैस फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्यों की सीधे-सीधे लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 13, 2025 15:35
Samsung Galaxy S24
Samsung फोन पर शानदार ऑफर.

Samsung Galaxy S24: अगर आप लंबे समय से Samsung का फ्लैगशिप फोन लेना प्लान कर रहे थे, लेकिन कीमत आड़े आ रही थी, तो अब सही मौका है. Amazon पर Samsung Galaxy S24 भारी छूट के साथ मिल रहा है, जिससे यह उन लोगों के लिए भी पहुंच में आ गया है जो कम बजट में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं. 

Amazon पर क्यों खास है ये डील

---विज्ञापन---

Amazon पर Samsung Galaxy S24 के Amber Yellow और Marble Grey कलर वेरिएंट 39,999 रुपये में लिस्टेड हैं. इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. भारत में लॉन्च के समय इसी वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये थी, यानी सीधा करीब 35,000 रुपये का फायदा. इतनी बड़ी कटौती के बाद यह फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में एक मजबूत डील बन जाता है.

कीमत कम, लेकिन फ्लैगशिप फील बरकरार

---विज्ञापन---

Galaxy S24 को खास बनाता है इसका प्रीमियम डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और भरोसेमंद कैमरा सेटअप. यही वजह है कि कम कीमत होने के बावजूद यह सस्ता फोन महसूस नहीं होता. रोजमर्रा के इस्तेमाल से लेकर मल्टीटास्किंग तक, यह फोन आज भी फ्लैगशिप जैसी फील देता है.

S24 और S25 में असली फर्क क्या है

Galaxy S24 और नए Galaxy S25 के बीच सबसे बड़ा फर्क प्रोसेसर का है. S24 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जबकि S25 में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. परफॉर्मेंस की बात करें तो S24 का AnTuTu स्कोर करीब 1.8 मिलियन है, जबकि S25 लगभग 2.2 मिलियन तक पहुंचता है. हालांकि कैमरा, बैटरी कैपेसिटी और डिस्प्ले जैसे कई अहम हार्डवेयर फीचर्स दोनों में लगभग समान हैं.

2025 में Galaxy S24 किसके लिए सही है

अगर आपको लेटेस्ट चिपसेट और सबसे लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहिए और बजट की कोई चिंता नहीं है, तो Galaxy S25 बेहतर ऑप्शन है. लेकिन अगर आप लगभग आधी कीमत में वही फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Galaxy S24 आज भी एक दमदार और समझदारी भरा विकल्प है. खासकर उन यूजर्स के लिए जो ब्रांड, कैमरा क्वालिटी और स्मूद परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं.

ये भी पढ़ें- मौका चूक गए तो पछताएंगे! 73 हजार की छूट…Pixel 9 Pro Fold इतना सस्ता, अमेजन नहीं यहां है डील

First published on: Dec 13, 2025 03:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.