Samsung Galaxy S23 Series Sale Begins in India: सैमसंग ने गैलेक्सी एस23 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया था। ग्लोबल लॉन्च के एक दिन बाद से ही फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया था। वहीं, अब लॉन्च के लगभग तीन हफ्ते बाद इसकी भारत में बिक्री भी शुरू हो गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं। ये तीनों मॉडल अलग-अलग वैरिएंट्स और कीमत के साथ है। आइए आपको इनकी कीमत बताने के साथ अन्य डिटेल्स बताते हैं।
और पढ़िए –Xiaomi 13 Series की कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स लॉन्च से पहले लीक! यहां जानिए…
Samsung Galaxy S23 Series Price in India
- भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB +256GB वर्जन की कीमत 79,999 और 8GB +128GB वर्जन की कीमत 74,999 रुपये है।
- सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस के 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये और 8GB +512GB वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये है।
- सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12GB + 256GB की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB + 1TB स्टोरेज की कीमत 1,54,999 रुपये और 12GB + 512GB की कीमत 1,34,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 Series Availability in India
सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को कंपनी की आधिकारिक साइट Samsung.com से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर भी सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में इस सीरीज के फोन फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy S23 and Galaxy S23 Plus Specs
सैमसंग गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP का कैमरा है। दोनों फोन में सिर्फ डिस्प्ले और बैटरी का ही अंतर है।
गैलेक्सी S23 में 6.1-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2x 120Hz डिस्प्ले और 3,900mAh की बैटरी है, गैलेक्सी S23 प्लस में 6.6-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2x 120Hz डिस्प्ले और 4,700mAh की बैटरी है।
और पढ़िए –Jio Family Recharge Plan: अब पूरे परिवार के लिए आया ये खास प्लान, काफी सस्ता और सुविधाजनक
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2x 120Hz डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 200MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं