---विज्ञापन---

गैजेट्स

OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M17 5G, कम कीमत में Ai फीचर्स भी शामिल

Samsung Galaxy M17 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें 50MP OIS कैमरा, Super AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 11, 2025 17:14
Samsung Galaxy M17 5G
Samsung Galaxy M17 5G

Samsung Galaxy M17 5G: सैमसंग ने भारत में अपना Galaxy M17 5G फोन लॉन्च कर दिया है. Galaxy M16 5G का यह अपडेटेड वर्जन है और इन नई M में काफी स्टाइलिश और स्लीक डिजाइन दिया है. इतन ही नहीं, इसमें आपको OIS के साथ नो-शके कैमरा और इंटेलिजेंट AI फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा इसमें आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कैमरा, सिक्योरिटी और OS अपग्रेड्स शामिल किए जाएंगे.

मिलेगा नो-शेक कैमरा

10 से 15 हजार रुपये की कीमत में आने वाला सैमसंग गैलेक्सी M17 नो-शेक कैमरा स्मार्टफोन्स में अपनी उपस्थिति बढ़ाने जा रहा है. इसमें 50MP का OIS ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया है जिसे इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें ब्लर-फ्री फोटो और शेक-फ्री वीडियो कैप्चर की जा सके. इसमें हाई-रेश्योल्यूशन मेन सेंसर के अलावा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो कैमरा भी दिया है, जो कि हर सीन के लिए फ्लेक्सिबल फ्रेमिंग ऑफर करता है. फोन में सेल्फी के लिए 13MP हाई-रेश्योल्यूशन फ्रंट कैमरा मिलता है.

---विज्ञापन---

सेगमेंट-लीडिंग डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी M17 5G काफी स्लिम है साथ ही इसमें कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है. इसके अलावा यह डस्ट और सप्लैश रसिस्टैंस के तौर पर IP54 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी ने दो कलर ऑप्शन – मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक के साथ उतारा है. 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1000 nits HBM पीक ब्राइटनेश इसमें मिलती है जो कि बेहतर कलर कॉन्ट्रास्ट और जबरदस्त व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

परफॉर्मेंस

इसमें 6nm आधारित Exynos 1330 प्रोसेसर दिया है जिसके चलते यह अच्छा खासा परफॉर्म करता हुआ नजर आता है. साथ ही इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. सैमसंग का दावा है कि वह इसमें 6 जनरेशन के लिए OS अपग्रेड्स और 6 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देगी.

---विज्ञापन---

कीमत

Samsung Galaxy M17 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4/128 GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये, 6/128 GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8/128 GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी है.

लाखों का नुकसान और जेल की सजा! सिम कार्ड से जुड़ा वो कानून जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते

First published on: Oct 11, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.