Samsung Galaxy M14 5G Launch Price India: भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है। अब इसकी बिक्री भारत में शुरू हो गई है। अमेजन के माध्यम से 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला ये 5जी स्मार्टफोन बेचा जा रहा है। इस पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 1,140 रुपये तक हो सकती है।
आज हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ये भी बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ 1,140 रुपये सैमसंग का लेटेस्ट 5जी फोन अपने नाम कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M14 5G Price & Availability
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम14 के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। इसके 4GB + 128GB की कीमत 13,490 रुपये और 4GB + 128GB की कीमत 14,990 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- आइसी सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील के साथ लॉन्च किया गया है। अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट से आप फोन को खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M14 Exchange Offers
आप अगर फोन को सिर्फ 1,140 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। इस फोन पर 13,850 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इतनी छूट पाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन चेंज करना होगा, जो अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आता हो। ऐसे में आपको ऑफर का पूरा लाभ मिल सकता है और फिर फोन की कीमत 1,140 रुपये तक हो सकती है।
Samsung Galaxy M14 Bank Offers
चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करके आप 1500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन से भी फोन को खरीद सकते हैं। 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ₹5,000/- से अधिक के खरीद मूल्य के लिए Amazon.in पर चुनिंदा स्मार्टफोन की खरीद पर छह (6) महीने की मुफ्त Spotify प्रीमियम सदस्यता मिलती है।
Samsung Galaxy M14 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम14 में 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 90 हट्र्ज के साथ है। ये फोन मल्टी-टास्किंग के लिए 5एनएम एक्सीनोस 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। ये फोन 12GB तक रैम और रैम प्लस फीचर के साथ आता है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें एफ 1.8 लेंस लो-लाइट फोटोग्राफी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है।