---विज्ञापन---

Reliance Jio ने पेश किया Jio Space Fiber, ग्रामीणों को मिलेगा फास्ट इंटरनेट का लाभ

Reliance JioSpaceFiber: रिलायंस जियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए JioSpaceFiber सर्विस की घोषणा की।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 27, 2023 13:48
Share :
JioSpaceFiber

Reliance JioSpaceFiber: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए JioSpaceFiber सर्विस की घोषणा की है। जियो की यह सर्विस भारत के उन क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लाने के लिए तैयार है, जहां पहले इंटरनेट की पहुंच सीमित थी या थी ही नहीं थी। इसका अनावरण इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किया गाया। कहा जा रहा है कि जियो की यह खास सर्विस डिजिटल परिदृश्य में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

450 मिलियन से अधिक जूयर फास्ट ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ ले रहे हैं

वर्तमान में, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो पहले से ही 450 मिलियन से अधिक ग्राहकों को फास्ट ब्रॉडबैंड और वायरलेस इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। कंपनी ने देश के सभी घरों तक डिजिटल सेवाओं को पहुंचाने के लिए JioSpaceFiber को अपनी ब्रॉडबैंड पेशकशों की सीरीज में जोड़ा है। इससे पहले कंपनी JioFiber और JioAirFiber जैसी सुविधाएं प्रदान करती है, जहां ग्राहकों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलती है। ‘जियो स्पेस फाइबर’ के जरिए ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस (SES) कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल किया जाएगा।

JioSpaceFiber को भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थानों के लिए पहले ही जोड़ा जा चुका है। इसमें गिर (गुजरात), नबरंगपुर (ओडिशा) और ओएनजीसी-जोरहाट (असम) शामिल है।

आकाश अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने JioSpaceFiber को लेकर कहा, ”यह लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड तक पहुंचने में सक्षम करेगा। यह नई पेशकश यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि हर कोई, चाहे वे कहीं भी हों, सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन जैसी आवश्यक ऑनलाइन सेवाओं तक गीगाबिट-स्पीड पहुंच के साथ डिजिटल समाज में पूरी तरह से भाग ले सकें।

SES के मुख्य रणनीति अधिकारी जॉन-पॉल हेमिंग्वे ने जियो के साथ सहयोग की सराहना की और उन्होंने JioSpaceFiber को लेकर कहा, ”इस अनूठे समाधान का लक्ष्य भारत में किसी भी स्थान पर प्रति सेकंड कई गीगाबिट इंटरनेट थ्रूपुट प्रदान करना है।”

First published on: Oct 27, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें