---विज्ञापन---

Refurbished Phone लें या खरीदें नया Smartphone, कौन-सा आपके लिए बेस्ट?

Refurbished Phone Buying Tips: अगर आप भी इन दिनों एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कुछ कम है तो Refurbished Phone एक बेस्ट ऑप्शन हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 31, 2023 12:47
Share :
Refurbished Phone Buying Tips

Refurbished Phone Buying Tips: कुछ लोगों के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना आज भी काफी मुश्किल भरा काम है, लेकिन जब से Refurbished Phone मार्केट में आये हैं तब से स्मार्टफोन तक आम आदमी की पहुंच काफी आसान हो गई है। अब जरूरी नहीं है कि हर बार आप नया हैंडसेट ही खरीदें इसके बजाय, आप एक रिफर्बिश्ड फोन खरीदकर अच्छी सेविंग कर सकते हैं। हालांकि बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि रिफर्बिश्ड फोन क्या होता है? और यह नए स्मार्टफोन से इतने सस्ते क्यों होते हैं। आइये आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रीफर्बिश्ड फोन क्या है?

Refurbished Phone

---विज्ञापन---

एक रिफर्बिश्ड फोन को सेकेंड-हैंड फोन भी कहा जाता है। हालांकि इन फोन्स को पहले कंपनी द्वारा टेस्ट किया जाता है। अगर इसमें कोई कमी पाई जाती है तो इसे सुधार कर ही ग्राहक को बेचा जाता है। इसका मतलब यह है कि मौजूदा स्थिति में फोन बेचने के बजाय, पिछले मालिक ने इसे रिटर्न पॉलिसी के माध्यम से वापस भेज दिया होगा या इसे ट्रेड-इन साइट पर बेच दिया होगा। इसके बाद रिटेलर फोन को पूरी तरह से जांचेगा और किसी भी खराबी को ठीक करके इसे रिफर्बिश्ड के रूप में सेल करेगा।

ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स

---विज्ञापन---

रीफर्बिश्ड फोन कितना बेहतर?

रीफर्बिश्ड फोन कितना बेहतर?

अगर आप भी इन दिनों एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कुछ कम है, लेकिन आप फीचर्स के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहते तो ऐसे में रिफर्बिश्ड फोन एक बेस्ट ऑप्शन है। खास बात यह है कि रिफर्बिश्ड फोन बेचने वाली कुछ कंपनियां तो फोन पर 30-दिन की रिटर्न पॉलिसी भी देती हैं जिससे आप मन बदलने पर वापस भी कर सकते हैं। यदि आप लकी हैं, तो फोन के साथ आपको फ्री में चार्जर भी मिल सकता है, लेकिन बॉक्स में हेडफोन या कोई एक्स्ट्रा चीज होने की संभावना नहीं है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 31, 2023 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें