---विज्ञापन---

X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स  

X Subscription Plans: अगर आप भी इन दिनों एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो निचे दी गई लिस्ट में एक बार प्राइस जरूर चेक कर लें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 30, 2023 15:28
Share :
X Subscription Plans

X Subscription Plans: एक्स ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में दो नए वार्षिक और मासिक प्लान पेश किए हैं। आईओएस, वेब और एंड्रॉइड पर इन सभी प्लान्स का प्राइस अलग-अलग है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यूजर्स के लिए बेसिक से लेकर प्रीमियम प्लस प्लान मौजूद हैं जो विश्व स्तर पर उपलब्ध हैं। एक्स प्रीमियम एक पेड़ सब्सक्रिप्शन है जो एक्स पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देता है।

एक्स प्रीमियम बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ तीन स्तर पर उपलब्ध है। वहीं अगर आप भी इन दिनों एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपकी काफी मदद कर सकता है। चलिए सभी प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें : क्या है SIM Swap Fraud? तीन मिस्ड कॉल और बैंक अकाउंट खाली, देखें कैसे करें बचाव

एक्स के नए सब्सक्रिप्शन प्लान

एक्स के नए बेसिक और प्रीमियम+ प्लान यूजर्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं। दोनों प्लान एक्स के शानदार फीचर्स ऑफर करते हैं, लेकिन प्रीमियम+ प्लान एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आता है, जैसे लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट, undo सेंड ट्वीट्स और कुछ स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं। भारत में बेसिक प्लान 244 रुपये प्रति माह से शुरू होता है।

अगर यूजर्स सालाना प्लान को सब्सक्राइब करते हैं तो उन्हें इसके लिए 2,590 रुपये देने होंगे। प्रीमियम+ प्लान की कीमत 1,300 रुपये प्रति माह है या उपयोगकर्ता वार्षिक सदस्यता के लिए एक बार में 13,600 रुपये का प्लान भी चुन सकते हैं। दोनों नए प्लान फिलहाल वेब पर उपलब्ध हैं। वहीं मौजूदा प्रीमियम प्लान की कीमत 650 रुपये प्रति माह है। आइये अब सभी प्लान्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

X Premium Subscription for iOS, Web and Android

X Subscription Plans

X Premium Subscription for iOS, Web and Android

First published on: Oct 30, 2023 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें