---विज्ञापन---

गैजेट्स

85 इंच के नए Redmi Smart TV की बिक्री शुरू, जानें कीमत-स्पेक्स

Redmi X 85 inch Smart TV Sale: रेडमी ने हाल ही में Redmi X 85 inch स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया है। अब, आज यानी 20 अप्रैल से इसकी सेल चीन में शुरू हो गई है। यह स्मार्ट टीवी धांसू फीचर्स से लैस है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह […]

Author Published By : Sumit Kumar Updated: Apr 20, 2023 16:29
Redmi X 85 inch Smart TV

Redmi X 85 inch Smart TV Sale: रेडमी ने हाल ही में Redmi X 85 inch स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया है। अब, आज यानी 20 अप्रैल से इसकी सेल चीन में शुरू हो गई है। यह स्मार्ट टीवी धांसू फीचर्स से लैस है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह 85 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जो बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है। चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Redmi X 85

---विज्ञापन---

Redmi X 85 inch Smart TV के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 85 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4K रेजोल्यूशन प्रदान करता है। हुड के तहत, नया रेडमी स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इस चिपसेट को 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए इस स्मार्ट टीवी में 10W के दो हाई फिडेलिटी स्पीकर्स हैं।

Redmi Smart TV

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा Poco F5! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूजर्स टीवी के डिस्प्ले को स्क्रीन प्रोजेक्टर, स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर आदि पर भी प्रोजेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल बैंड वाईफाई, यूएसबी टाइप 3.0 पोर्ट और दो एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Smart Tv

Redmi X 85: कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Redmi X 85 इंच स्मार्ट टीवी वर्तमान में चीन में JD.com के माध्यम से 4,999 युआन (60,000 रुपये) की कीमत पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। टीवी पर अभी 500 युआन (लगभग 6,000 रुपये) छूट मिल रही है।

First published on: Apr 20, 2023 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.