---विज्ञापन---

Redmi A1 vs Redmi A1 Plus: कई फीचर्स हैं एक समान, जानें रेडमी A सीरीज में कौन सा सबसे बेहतर?

Redmi A1 vs Redmi A1 Plus: शाओमी की कंपनी रेडमी ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन पेश किए है। रेडमी अपने आगामी फोन की जानकारी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट या वेबसाइट से देती रहती है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी ए1 सीरीज में नया मॉडल पेश किया है जिसका नाम रेडमी ए1 प्लस है। इससे […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 17, 2022 13:36
Share :
Redmi A1 vs Redmi A1 Plus, Redmi A1 Series

Redmi A1 vs Redmi A1 Plus: शाओमी की कंपनी रेडमी ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन पेश किए है। रेडमी अपने आगामी फोन की जानकारी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट या वेबसाइट से देती रहती है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी ए1 सीरीज में नया मॉडल पेश किया है जिसका नाम रेडमी ए1 प्लस है।

इससे पहले रेडमी ए1 स्मार्टफोन (Redmi A1 Smartphone) भारतीय बाजार में उतारा गया था। वहीं, अब रेडमी ए1 प्लस (Redmi A1+) को भारत में पेश किया गया है। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 अक्टूबर, 2022 से शुरू है।

---विज्ञापन---

रेडमी ए1 और रेडमी ए1 प्लस में काफी समानताएं हैं। पहली नजर में तो कोई भी धोखा खा सकता है कि कौन सा फोन किस मॉडल का है। ऐसे में अगर आप भी ये ही सोच रहे हैं कि रेडमी ए1 और रेडमी ए1 प्लस में कौन सा खरीदना सबसे बेस्ट रहेगा? तो आइए आपको दोनों के बीच का अंतर (Redmi A1 vs Redmi A1 Plus) बताते हैं जिससे जानकर आप खुद तय कर सकते हैं।

अभी पढ़ें Netflix ने किफायती एड सपोर्ट सब्सक्रिप्शन का किया खुलासा, जानें फीचर्स, कीमत समेत अन्य सभी जानकारी

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Flipkart पर मिल रहा है 70 हजार का iPhone 13 मात्र 40 हजार रुपये में! आज ही लूट लें मौका

Redmi A1 Smartphone

  • रेडमी A1 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है।
  • इसकी स्क्रीन 400nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ है।
  • मीडियाटेक ने Helio A22 चिपसेट का पावर एफिसिएंट प्रोसेसर है।
  • इसमें एक IMG PowerVR GPU भी दिया गया है।
  • इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी।
  • इसमें क्लिन एंड्रॉइड एक्सपीरिएंस दिया जाता है।
  • फोन के बैक में 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप है ।
  • फोन में 2GB रैम + 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
  • रेडमी A1 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये है।

Redmi A1+ Smartphone

  • रेडमी A1 प्लस में 6.52 इंच HD प्लस के साथ डिस्प्ले है।
  • इसमें टच सेम्पलिंग रेट 120Hz है।
  • इसमें 400 nits के पिक ब्राइटनेस है।
  • इसमें MediaTek Helio A22 चिपसेट प्रोसेसर है।
  • ये फोन Android 12 Go Edition पर काम करता है।
  • रेडमी A1+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
  • इसमें मुख्य कैमरा 8MP और दूसरा AI सेंसर है।
  • इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें 10w चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है।
  • रेडमी A1 प्लस की कीमत 7,499 रुपये है।

रेडमी A1 और रेडमी A1 प्लस के बारे में जानकर अब आप खुद तय कर सकते हैं कि दोनों में से किस को खरीदना बेस्ट हो सकता है। बता दें कि दोनों में डिजाइन का फर्क इतना ही कि रेडमी A1 प्लस में बैक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 08:27 AM
संबंधित खबरें