---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं बिग साइज AI-पावर्ड रेफ्रिजरेटर, जानिए बड़े कारण

ये रेफ्रिजरेटर AI का इस्तेमाल करते हैं ताकि अंदर रखे फ़ूड के लोड को ऑटोमैटिक रूप से पहचान सकें और डोर खोलने से पैदा गर्मी की निगरानी कर सकें। इसके अनुसार कूलिंग और एनर्जी उपयोग को अनुकूलित करते हैं ताकि फूड लंबे समय तक फ्रेश रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 1, 2025 17:52

भारतीय ग्राहक अब प्रीमियम और बड़े AI-पावर्ड  रेफ्रिजरेटर  को अपने किचन में जगह लगे हैं जो रसोई अप्लायंस के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं। इसे नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। ये उपकरण अब सिर्फ खाना ठंडा रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब ये इंटेलिजेंट कूलिंग और अधिकतम ताजगी खाने में बनाए रखते हैं। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में रेफ्रिजरेटर, अप्लायंसेज बिजनेस के प्रोडक्ट ग्रुप हेड अनुप भार्गव ने बताया, कि आखिर क्यों AI-पावर्ड रेफ्रिजरेटर आपके मॉडर्न लाइफ स्टाइल के लिए सबसे स्मार्ट अपग्रेड हो सकते हैं।

AI पावर्ड कूलिंग

ये रेफ्रिजरेटर AI कृत्रिम का इस्तेमाल करते हैं ताकि अंदर रखे फ़ूड के लोड को ऑटोमैटिक रूप से पहचान सकें और डोर खोलने से पैदा गर्मी की निगरानी कर सकें। इसके अनुसार कूलिंग और एनर्जी  उपयोग को अनुकूलित करते हैं ताकि फूड लंबे समय तक फ्रेश रहे।

---विज्ञापन---

इंटेलिजेंट मोड्स

चाहे आप शहर से बाहर जा रहे हों या आखिरी मिनट पर किसी चीज के लिए तेजी से फ्रीजिंग की जरूरत हो, ये रेफ्रिजरेटर अक्सर विशेष मोड्स के साथ उपलब्ध हैं, जैसे ईको मोड (डेली यूज़ के लिए एनर्जी-सेविंग), हॉलिडे मोड (जब आप दूर हों तो पावर की न्यूनतम खपत करने के लिए), और सुपर फ्रीज मोड (नई चीजों को जल्दी ठंडा करने के लिए)। ये मोड्स वास्तविक जीवन की स्थितियों का पूर्वानुमान लगाते हैं और उसी के अनुसार खुद को अनुकूलन करते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता है।

---विज्ञापन---

कन्वर्टिबल स्टोरेज

स्मार्ट कन्वर्टिबल ज़ोन आपको अलग-अलग टेम्परेचर सेटिंग्स के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। जैसे कि, गोदरेज का Eon Velvet रेफ्रिजरेटर -3°C से 5°C के बीच सेट किया जा सकता है, जिससे इसे एक फ्रिजर, चिलर या पैंट्री सेक्शन के रूप में उपयोग किया जा सकता है। तो, चाहे आपको फ्रोजन डेजर्ट, डेयरी प्रोडक्ट्स, या ड्राई फ्रूट्स करने हों, एक ही ज़ोन आपकी उस दिन की ज़रूरत के अनुसार सब कुछ समायोजित कर सकता है।

बड़ी क्षमता, सीमलेस ऑर्गनाइजेशन

600 लीटर या उससे अधिक की बड़ी क्षमता के साथ, ये रेफ्रिजरेटर फूड्स को रखने के लिए काफी जगह ऑफर करते हैं, और विशेष रूप से बड़े परिवारों या उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन  हैं, जो बड़ी मात्रा में फूड्स को स्टॉक करना पसंद करते हैं। विशाल कम्पार्टमेंट्स और स्मार्ट डिजाइन की गई शेल्फ्स ताजा सब्जियों और लिक्विड पदार्थों से लेकर बचे हुए भोजन और फ्रोजन स्नैक्स को बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज करने में मदद करती हैं, और वो भी बिना किसी दिक्कत के।

मॉडर्न कंट्रोल के लिए टच पैनल

रेफ्रिजरेटर के दरवाज़े पर ही उपयोग में आसान डिजिटल टच पैनल की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप आसानी से तापमान कंट्रोल की निगरानी कर सकते हैं और विभिन्न मोड के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। इसकी स्मार्ट कार्यक्षमता और आकर्षक डिजाइन इसे तकनीक-प्रेमी उपयोगकर्ताओं के लिए आदर्श बनाता है।

स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन

पहले की तुलना में अब रेफ्रिजरेटर काफी स्टाइलिश, कलरफुल प्रीमियम फिनिश में आने लगे हैं। जैसे गोदरेज का Eon Velvet साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर ओपेरा पिंक डुअल टोन शेड में बेहद प्रीमियम नजर आता है और आपके किचन को भी मॉडर्न लुक देता है ओपेरा पिंक डुअल टोन शेड आजकल रेफ्रिजरेटर  ना सिर्फ खाने को ताजा बनाये रखते हैं बल्कि आपके किचन को बजी बेहतर लुक देते हैं। बड़ी क्षमता वाले प्रीमियम एआई-पावर्ड रेफ्रिजरेटर परफॉरमेंस, फीचर्स और लुक्स के मामले में परफेक्ट हैं। ये रेफ्रिजरेटर हर आधुनिक घरों के लिए एक लाइफस्टाइल अपग्रेड हैं।

First published on: Jun 30, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें