Realme Narzo 80 Pro and 80x Sale Date Price: नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं? अगर बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आप अपनी लिस्ट में रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन शामिल कर सकते हैं। दिग्गज फोन निर्माता रियलमी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले दोनों स्मार्टफोन लॉन्च किए है। रियलमी नार्जों 80प्रो और रियलमी नार्जों 80एक्स नामक दो स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में एंट्री हुई। जल्दी पहली खरीदारी के साथ फोन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किया जाएगा।
रियलमी नार्जों 80प्रो और 80एक्स की पहली बिक्री कब?
रियलमी नार्जों 80प्रो और 80एक्स की पहली बिक्री 15 अप्रैल, मंगलवार से शुरू है। बैंक ऑफर्स के तहत दोनों स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ मिल सकते हैं। बैंक ऑफर्स के जरिए 2000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन से रियलमी नार्जों 80प्रो या 80एक्स को खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 80 Pro and 80x Price
रियलमी नार्जों 80 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन्स- स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन उपलब्ध हैं। जबकि, रियलमी नार्जों 80 एक्स की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन के भी दो कलर ऑप्शन्स हैं। रियलमी नार्जों 80 प्रो से अलग रंग में नार्जों 80 एक्स उपलब्ध हैं। डीप ओशन और सनलिट गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन नार्जों 80 एक्स के उपलब्ध हैं।
रियलमी नार्जों 80 प्रो 5G का कैमरा और बैटरी
सबसे पहले बात करें रियलमी नार्जों 80 प्रो 5G के कैमरे और बैटरी की तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट के साथ आने वाले इस फोन में सोनी IMX882 OIS 50MP कैमरा है। फोन में 6000 mAh की टाइटन बैटरी है, जो 80W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ऐसे में सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे से भी ज्यादा तक गेमिंग का मजा लिया जा सकता है।
Realme Narzo 80 Pro Specs
रियलमी नार्जो 80 प्रो 5G शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। गेमर्स के लिए गेमिंग का अनुभव शानदार हो सकता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट परफॉर्मेंस अधिक बेहतर हो सकती है। 780k से भी ज्यादा का एंटुटू स्कोर मिलता है। यूजर्स BGMI में 90FPS की स्मूद गेमप्ले का अनुभव ले सकते हैं। इस फोन में 4500nits हाइपरग्लो के साथ 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2500Hz टच सैंपलिंग स्क्रीन मिलती है।
Realme Narzo 80x Specifications
रियलमी नार्जों 80 एक्स 5G में 6000 mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी। दमदार परफॉर्मेंस वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 5G चिपसेट है। इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz स्क्रीन और 950nit पीक ब्राइटनेस है। फोन में मुख्य कैमरा 50MP ओमनिविजन OV50D है। ये प्रीमियम डिजाइन वाला किफायती स्मार्टफोन शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है।
ये भी पढ़ें- CMF Phone 2 Pro के रियर पैनल का खुलासा, अप्रैल के आखिरी दिनों में होगा लॉन्च; जानें फोन की संभावित कीमत और खासियत