Realme and Oppo New Upcoming Smartphone: 24 अप्रैल को Realme और Oppo अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जहां Realme इस वक्त Narzo 70 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है तो वहीं, ओप्पो K12 को पेश करने जा रहा है। Realme Narzo 70 5G कल भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने एक माइक्रोसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
Realme Narzo 70 5G के फीचर्स
माइक्रोसाइट में इस नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। डिवाइस में एक AMOLED डिस्प्ले, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और थर्मल कूलिंग मिल सकती है। Realme Narzo 70 5G को Realme Narzo 60 5G का ही अपग्रेड मॉडल बताया जा रहा है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Realme Narzo 70 5G कब होगा लॉन्च?
ऑफिशियल माइक्रोसाइट से पता चलता है कि भारत में Realme Narzo 70 5G का लॉन्च 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा। उसी लॉन्च इवेंट में Realme Narzo 70x 5G को भी पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Realme Narzo 70 5G के 4 GB RAM 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6 GB RAM 128 GB वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 8 GB RAM 128 GB का प्राइस 14,999 रुपये हो सकता है।
Unleash the power of #realmeNARZO705G, Segment’s Fastest Smartphone.
---विज्ञापन---Powered by Dimensity 7050 chipset and VC cooling system, it ensures swift and seamless performance even in the heat of the moment.
Know more on https://t.co/n3vAbwM2m7: https://t.co/CFy2wU1VTq pic.twitter.com/qc8XUWjC8Z
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 22, 2024
Oppo K12 कब होगा लॉन्च?
दूसरी तरफ ओप्पो ने एक Weibo पोस्ट में खुलासा किया कि ओप्पो K12 चीन में 24 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे स्थानीय समय (12 बजे IST) पर लॉन्च होगा। इस पोस्ट के अनुसार फोन का डिजाइन वनप्लस नोर्ड सीई 4 के समान होने वाला है। बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के अंदर ड्यूल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश मिलेगी। हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन फिलहाल ओप्पो चाइना शॉप की वेबसाइट पर खुला है।
Oppo K12 के फीचर्स
ओप्पो K12 में आपको 6.7-इंच का 120Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। डिवाइस में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 रेटिंग मिल सकती है। भारत में OPPO K12 की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये हो सकती है।
OPPO K12 5G to launch on April 24th in China.#OPPO #OPPOK12 pic.twitter.com/HY1llAIa0a
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 22, 2024