---विज्ञापन---

Poco X6 Neo के आज लॉन्च से पहले देखें Price और Features, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

Poco X6 Neo : भारत में पोको आज एक और तगड़ा फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 20 हजार से कम के प्राइस पर पेश कर सकती है। आइये लॉन्च से पहले इसके फीचर्स जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 13, 2024 08:09
Share :
Poco X6 Neo

Poco X6 Neo Launch Date Price in India: Poco X6 Neo आज यानी 13 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयारी है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन पोको एक्स6 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। कंपनी इसे भारत में पोको एक्स6 और पोको एक्स6 प्रो के लॉन्च के लगभग दो महीने बाद पेश कर रही है। पोको ने पहले ही इसके लिए एक सपोर्ट पेज भी फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है जिसमें फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Poco X6 Neo Features

स्मार्टफोन में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz AMOLED पैनल होने की बात कही जा रही है और फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलने वाला है। पोको के लेटेस्ट मिड-रेंजर फोन में 3x जूम सेंसर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन का डिजाइन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.3% होगा और फोन के फ्रंट पर पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन ‘एक्स्ट्रा थिन’ होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 7.69 मिमी है।

Poco X6 Neo Specifications (Expected)

X पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। स्मार्टफोन TSMC 6nm प्रोसेस पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में माली G57 GPU मिलेगा। पोको के इस न्यू स्मार्टफोन में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है।

Poco X6 Neo Camera Features (Expected)

कैमरा की बात करें तो पोको X6 नियो में 108MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जिसके साथ आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। पोको एक्स 6 नियो में ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाईफाई 5, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

Poco X6 Neo Price (Expected)

एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन की कीमत भारत में 16,000 से शुरू होगी। इसके अलावा एक टिपस्टर ने बताया है कि पोको एक्स6 नियो Android 13 पर रन कर सकता है और कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 2 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच दे सकती है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Mar 13, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें