---विज्ञापन---

गैजेट्स

Poco F7 Series: दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Poco F7 Series Launch Price: पोको ने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। एफ7 सीरीज के तहत एफ7 प्रो और एफ7 अल्ट्रा को पेश किया है। आइए लॉन्च कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 28, 2025 08:01
Poco F7 Series F7 Pro and F7 Ultra smartphones launched know price and features
पोको एफ7 सीरीज लॉन्च

Poco F7 Series: स्मार्टफोन की दुनिया में दो और फोन की एंट्री हो चुकी है। स्मार्टफोन निर्माता पोको ने एफ7 सीरीज के तहत दो फोन को ग्लोबली पेश किया है। पोको एफ7 अल्ट्रा और पोको एफ7 प्रो स्मार्टफोन को चुनिंदा देश की मार्केट में उतारा गया है। ये दोनों स्मार्टफोन खास फीचर्स के साथ तैयार किए गए हैं और फ्लैगशिप फोन की लिस्ट में शामिल हुए हैं। आइए पोको एफ7 अल्ट्रा और पोको एफ7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Poco F7 Pro की कीमत और उपलब्धता

पोको एफ7 प्रो को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा गया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 38 हजार रुपये है। जबकि, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर यानी करीब 42 हजार रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन के 3 कलर होंगे। ब्लैक, सिल्वर और ब्लू ऑप्शन के साथ फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

Poco F7 Ultra की कीमत और उपलब्धता

पोको एफ7 अल्ट्रा को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 599 डॉलर यानी करीब 51 हजार रुपये है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट- 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 649 डॉलर यानी करीब 55 हजार रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें काले और पीले दो रंग में फोन उपलब्ध होगा।

पोको एफ7 प्रो के फीचर्स

डिस्प्ले 6.67-इंच WQHD+ फ्लो AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी 6000mAh
चार्जिंग सपोर्ट 90W फास्ट चार्जिंग
सेल्फी कैमरा 20MP
रियर कैमरा 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड
IP ​​​​रेटिंग IP68 रेटिंग

पोको एफ7 अल्ट्रा के फीचर्स

डिस्प्ले 6.67-इंच WQHD+ फ्लो AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite
बैटरी 5300mAh
चार्जिंग सपोर्ट 120W फास्ट चार्जिंग/ 50W वायरलेस चार्जिंग
सेल्फी कैमरा  32MP
रियर कैमरा 50MP + 50MP + 32MP
IP ​​​​रेटिंग IP68 रेटिंग

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: अप्रैल में 30 हजार तक के बजट में लॉन्च होंगे ये 3 धांसू Smartphone!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 28, 2025 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें