---विज्ञापन---

गैजेट्स

Poco C75 5G Review: सिर्फ 7,999 रुपये में आने वाला ये 5G फोन खरीदने लायक? खूबियां और कमियां पहले जान लें

पोको सिर्फ 7,999 रुपये में दमदार 5G फोन ऑफर कर रहा है, जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा, मार्केट में पोको ऐसा डिवाइस ऑफर कर रहा है जो 8 हजार रुपये से कम में सोनी के कैमरा के साथ 5G ऑफर कर रहा है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 20, 2025 11:36
Poco C75 5G Review

Poco C75 5G Review: अगर आप एक ऐसा 5G स्मार्टफोन चाहते हैं जो बजट में फिट हो जाए और बढ़िया फीचर्स ऑफर करे, तो Poco C75 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है, लेकिन इस डिवाइस का इन-हैंड फील काफी प्रीमियम लगता है, खासकर इसके Aqua Bliss कलर वेरिएंट में, जिसका बैक पैटर्न काफी ज्यादा रिफ्लेक्टिव है और इसके बैक पर उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ते। जबकि दूसरी तरफ हमारे पास iPhone 16 प्रो भी है जिसे कुछ देर बिना कवर इस्तेमाल करने पर फोन का बैक काफी गंदा लगने लगता है। सस्ते फोन में ऐसा बैक डिजाइन देखकर अच्छा तो काफी लगता है।

अब कीमत इतनी कम है तो आप इस फोन से बहुत ज्यादा तो उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन फिर भी डिवाइस में IP52 रेटिंग है, जिससे यह हल्की पानी के छींटे और धूल से तो इसे बचा ही सकता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो तेजी से काम तो करता है लेकिन हां, 10 में से 2 बार थोड़ा डिले भी कभी-कभी कर देता है। फोन में स्टोरेज को लेकर तो शायद टेंशन नहीं होना चाहिए, क्योंकि डिवाइस डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ऑफर करता है, तो लगाओ SD कार्ड और बढ़ा लो 1TB तक स्टोरेज, पर ध्यान रहे SD कार्ड अच्छी क्वालिटी का हो नहीं तो ये फोन को स्लो भी कर सकता है।

---विज्ञापन---

कैसा है डिस्प्ले और ऑडियो परफॉर्मेंस

डिवाइस में 6.88-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है जो अच्छा है। हालांकि इसमें टियर-ड्रॉप नॉच मिलता है और बेजल्स थोड़े मोटे हैं। 2025 चल रहा है और ऐसा डिजाइन आज के टाइम पर बड़ा बोरिंग लगता है। इसकी जगह पंच होल डिजाइन होता तो ज्यादा बेहतर लगता क्योंकि कंपनी ने बैक को काफी अच्छा बनाया है लेकिन बजट सेगमेंट में यह दिखना आम बात है। अगर आप इस पर यूट्यूब या अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स यूज करेंगे, तो आपको डिस्प्ले के कलर्स और ब्राइटनेस सही लगेंगे।

डिवाइस में सिंगल स्पीकर दिया गया है, लेकिन इसका साउंड आउटपुट काफी लाउड और क्लियर है। यही नहीं इसमें अभी भी 3.5mm हेडफोन जैक मिल रहा है, जिससे आप इसमें वायर्ड ईयरफोन का यूज कर सकते हैं मतलब वो बिना लेटेंसी के साउंड मजा आप इस फोन में ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Poco C75

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस कैसी है?

Poco C75 5G में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है। रोजाना के टास्क जैसे सोशल मीडिया ब्राउजिंग, यूट्यूब और हल्के गेम्स के लिए यह फोन अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन हैवी गेमिंग के लिए यह सही ऑप्शन नहीं है। अगर आप BGMI, Call of Duty या Genshin Impact जैसे गेम खेलना चाहते हैं, तो आपको फ्रेम ड्रॉप्स और लैग देखने को मिलेगा। इसका मतलब है कि गेमिंग लवर्स को इस फोन से बचने की जरूरत है। हालांकि इस प्राइस पर फोन 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्छी बात है।

5G सपोर्ट में है एक ट्विस्ट

सिर्फ 7,999 रुपये में 5G फोन सुनते ही लगता है ये तो गजब की डील है लेकिन इस फोन के 5G सपोर्ट को लेकर थोड़ी उलझन है। अब हमारे जैसा नॉर्मल यूजर तो 5G देख खुश हो गया लेकिन कंपनी ने बॉक्स पर लिख दिया “Next Gen 5G” लेकिन असल में यहां भी एक ट्विस्ट है। डिवाइस तो सिर्फ Jio का ही 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। मतलब अगर आपके पास जियो नहीं तो 5G भी नहीं…चलाओ फिर से 4G अगर आप Airtel या किसी अन्य 5G नेटवर्क का यूज कर रहे हैं। इसलिए फोन को खरीदने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना।

कैसी है कैमरा परफॉर्मेंस?

फोन में 50MP का सोनी कैमरा है। हालांकि फोन का बैक पैनल देखने पर चार कैमरा लेंस जैसा डिजाइन दिखता है, लेकिन असल में इसमें सिर्फ दो ही कैमरे हैं। फोन की लो-लाइट फोटोग्राफी एवरेज है, लेकिन दिन में ली गई फोटो इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक-ठाक है। पोर्ट्रेट मोड और फ्रंट कैमरा भी अच्छी फोटो क्लिक कर लेते हैं, लेकिन ज्यादा डिटेल और शार्पनेस की कमी तो लगती है।

Poco C75

बैटरी तो बड़ी है पर…

फोन में 5160mAh की बैटरी मिल रही है, जो एक दिन तक आसानी से चल जाती है। हालांकि, यह फोन 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में कंपनी ने सिर्फ 10W का चार्जर ही दिया है, जो थोड़ा खराब लगता है। अगर आप फोन को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं तो अलग से 18W चार्जर खरीदना होगा।

ओवरऑल फोन में ये हैं खूबियां और कमियां

खूबियां कमियां
प्रीमियम डिजाइन और इन-हैंड फील 5G सपोर्ट सिर्फ Jio नेटवर्क के लिए सीमित
IP52 रेटिंग धूल और पानी की हल्की छींटों से बचाव HD+ डिस्प्ले, जबकि इस रेंज में FHD+ मिल रहे हैं
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.88-इंच डिस्प्ले मोटे बेजल्स हैं जिससे डिस्प्ले प्रीमियम नहीं लगता
Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से अच्छा डेली परफॉर्मेंस हाई-एंड गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप्स और लैग
5160mAh बैटरी, जो पूरे दिन चलती है बॉक्स में सिर्फ 10W चार्जर, जबकि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
3.5mm हेडफोन जैक UI में ब्लोटवेयर और भर-भर के विज्ञापन

Poco C75 5G Overall Rating: 3.7/5

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 20, 2025 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें