Pebble Cosmos Vogue Smart watch Launch price in India: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते पहनने योग्य और ऑडियो ब्रांड पेबल ने एक नई स्मार्टवॉच को पेश किया है। भारतीय बाजार में पेबल की एक और नई किफायती स्मार्टवॉच पेश हुई है।
फीचर्स और कीमत के साथ-साथ लुक के मामले में भी बेहतरीन है। आइए जानते हैं कि पेबल ने कौन सी स्मार्ट वॉच भारतीय मार्केट में पेश की है? इसकी कीमत और खासियत क्या है?
Pebble ने लॉन्च की किफायती स्मार्टवॉच
पेबल ने भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट की स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसका नाम कॉसमॉस वोग है। कंपनी की ओर से इस वॉच को दो स्ट्रैप ऑप्शन्स- मैग्नेटिक सिलिकॉन स्ट्रैप और मैटेलिक स्ट्रैप के साथ लाया गया है। दोनों में से कोई भी आप एक चुन सकते हैं।
Pebble Cosmos Vogue Price & Availability
पेबल की कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच 3000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई है। भारत में कॉसमॉस वोग को 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके ओब्सीडियम ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, क्लासिक गोल्ड और जेट ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन्स हैं। ये स्मार्टवॉच pebblecart.com और Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Pebble Cosmos Vogue Specifications
पेबल कॉसमॉस वोग में 1.96 का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल टच स्क्रीन और ऑलवेज ऑन सपोर्ट के साथ आता है। ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और एआई-वॉयस सपोर्ट के साथ आती है। ऑल-इन-वन लाइफस्टाइल सपोर्ट फीचर के साथ आने वाली है।
इस वॉच में सेडेंटरी रिमाइंडर, अलार्म, रिमाइंडर, फाइंड माय फोन, कैमरा कंट्रोल, मौसम का प्रदर्शन, म्यूजिक प्ले कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा हेल्थ, स्पोर्ट और फिटनेस फीचर्स भी शामिल हैं।