Panasonic New Soundbar Launch: पैनासोनिक ने भारत में तीन नए साउंडबार लॉन्च कर दिए हैं, जिनके नाम SC-HTS600GWK, SC-HTS400GWK और SC-HTS160GWK हैं। जहां 600W और 400W वाले मॉडल में आपको 5.1-चैनल ऑडियो आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट देखने को मिलता है तो वहीं, लोअर-एंड पैनासोनिक SC-HTS160GWK एक 2.1-चैनल सिस्टम से लैस है। इसमें आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो का सपोर्ट नहीं मिलता है।
तीनों साउंडबार प्रीसेट EQ मोड के साथ टच और रिमोट कंट्रोल की सुविधा भी देते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें आपको 600W तक का आउटपुट मिलता है। यही नहीं इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3, HDMI, USB और ऑप्टिकल सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस का सपोर्ट मिलता है। चलिए पहले इनकी कीमत पर एक नजर डालते हैं…
Panasonic के नए साउंडबार की कीमत
पैनासोनिक SC-HTS160GWK, SC-HTS400GWK और SC-HTS600GWK साउंडबार सभी पैनासोनिक ब्रांड की दुकानों, पैनासोनिक के Authorized D2C प्लेटफॉर्म भारत भर में रिटेल आउटलेट और पॉपुलर ई-कॉमर्स पोर्टल पर 12,990 रुपये, 23,990 रुपये और 34,990 रुपये में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 20 हजार का मिल रहा Discount!
Panasonic के नए साउंडबार के फीचर्स
पैनासोनिक SC-HTS600GWK और SC-HTS400GWK साउंडबार 5.1-चैनल ऑडियो आउटपुट ऑफर करता है जिसमें एक साउंडबार, एक सबवूफर और दो सराउंड स्पीकर यूनिट मिलता हैं। जो डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। पैनासोनिक SC-HTS160GWK में साउंडबार और सबवूफर के साथ 2.1-चैनल ऑडियो आउटपुट देता है।
पैनासोनिक का SC-HTS160GWK 160W आउटपुट ऑफर करता है, जबकि SC-HTS600GWK और SC-HTS400GWK साउंडबार क्रमश 600W और 400W का आउटपुट ऑफर करता है। साउंडबार 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज का सपोर्ट करते हैं।
पैनासोनिक SC-HTS600GWK, SC-HTS400GWK और SC-HTS160GWK साउंडबार टच सपोर्ट के साथ LED डिस्प्ले से लैस है। हर एक में रिमोट कंट्रोल मिलता है। साउंडबार ब्लूटूथ 5.3, HDMI, USB और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में अगर आप होली पार्टी को इस बार और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो ये साउंडबार खरीद सकते हैं।