OPPO Pad Air 5: Oppo अपने टैबलेट सेगमेंट को और मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने अपकमिंग टैबलेट OPPO Pad Air 5 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह टैबलेट 25 दिसंबर 2025 को चीन में लॉन्च होगा. OPPO Pad Air 5, पिछले साल आए OPPO Pad Air 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के स्तर पर कई अहम सुधार देखने को मिलेंगे. लॉन्च से पहले ही कंपनी इसके कुछ प्रमुख फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी साझा कर चुकी है.
पिछले मॉडल से कितना अलग होगा OPPO Pad Air 5
OPPO Pad Air 5 को कंपनी ने पहले से ज्यादा पावरफुल बनाने पर खास ध्यान दिया है. जहां OPPO Pad Air 2 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया था, वहीं नए टैबलेट में ज्यादा दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैटरी कैपेसिटी को भी बढ़ाकर 10,050mAh किया गया है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल में आसानी होगी.
डिस्प्ले में मिलेगा बड़ा अपग्रेड
OPPO Pad Air 5 में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 2.8K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पिछले मॉडल के 2.4K डिस्प्ले से बड़ा अपग्रेड है. इसके साथ स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे नोट्स लेना, ड्रॉइंग करना और दूसरे क्रिएटिव काम आसान हो जाएंगे. सामने आई रूमर्ड तस्वीरों के अनुसार, टैबलेट के चारों ओर मोटे बेजल दिए गए हैं और पीछे की तरफ ऊपर दाएं कोने में सिंगल कैमरा मौजूद है.
कलर ऑप्शन्स में मिलेगा नया लुक
OPPO Pad Air 5 को स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी इसे Starlight Pink और Space Grey कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी. इसके अलावा इन दोनों रंगों के हल्के शेड्स भी उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स के पास चुनने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे.
RAM, स्टोरेज और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स
यह टैबलेट तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है. इनमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी Wi-Fi और Wi-Fi + 5G, दोनों विकल्प दे सकती है, ताकि यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकें.
प्री-ऑर्डर और लॉन्च ऑफर्स
OPPO Pad Air 5 के लिए चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. इसे Oppo के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से बुक किया जा सकता है. शुरुआती खरीदारों को खास ऑफर के तहत 99 CNY (करीब 14 डॉलर) का फ्री केस और 299 CNY (करीब 42 डॉलर) कीमत का स्मार्ट स्टाइलस मुफ्त दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अगर आज चूक गए तो पछताएंगे! पहली सेल में कीमत से भी सस्ता पड़ रहा OnePlus 15R, ये है ऑफर










