---विज्ञापन---

गैजेट्स

OPPO Find X9 अब नए Velvet Red रंग में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी होंगे इम्प्रेस

OPPO ने भारत में Find X9 Series के लिए नया Velvet Red कलर वेरिएंट पेश कर दिया है. शानदार बिक्री के बाद उतारे गए इस नए रंग में भी वही दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.

Author By: Mikita Acharya Updated: Nov 28, 2025 16:09
Oppo find x9

OPPO Find X9 Series: OPPO ने एक बार फिर अपने प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स को खुश कर दिया है. जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने भारत में Find X9 Series के लिए नया और स्टाइलिश वेलवेट रे (Velvet Red) कलर ऑप्शन पेश किया है. लॉन्च के कुछ ही दिनों में इस सीरीज को जिस तरह का प्यार मिला है, उसके बाद यह नया रंग उन लोगों के लिए लाया गया है जो हमेशा कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं.

10 दिन में लॉन्च हुआ नया रंग

भारत में  Find X9 Series को 18 नवंबर को लॉन्च किया था और सिर्फ 10 दिनों के अंदर OPPO ने Find X9 का नया Velvet Red वेरिएंट उतार दिया. कंपनी का कहना है कि पहले ही हफ्ते में इस सीरीज की बिक्री पिछली सेल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा रही. इसके बाद इसे मार्केट में लाने का प्लान किया गया.

---विज्ञापन---

कीमत और बिक्री की तारीख

Velvet Red कलर में Find X9 की कीमत 74,999 रखी गई है, जो12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं इस फोन की बिक्री 8 दिसंबर से OPPO India की वेबसाइट, Flipkart और ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. बैंक ऑफर के साथ यह फोन 67,499 की कीमत तक खरीदा जा सकेगा, साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकेगा.

नए रंग में प्रीमियम फील

Velvet Red को खास उन खास ग्राहकों के लिए लाया गया है जिनके लिए फोन कोई डिवाइस नहीं बल्कि स्टाइल स्टेमेंट है. बता दें ये फोन पहले से Titanium Grey और Space Black में मौजूद है. रेड कल में इसका डिजाइन वही रखा गया है.

---विज्ञापन---

बेहद दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग

इस फोन में 7025mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जबकि Find X9 Pro में 7500mAh की बड़ी बैटरी है. दोनों फोन 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे मिनटों में फोन घंटों चलने के लिए तैयार हो जाता है.

अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और शानदार डिस्प्ले

ये सीरीज इसे अल्ट्रा स्लिम डिजाइन की वजह से खास है. इस सीरीज में सिर्फ 1.15 मिमी के अल्ट्रा-स्लिम बेजल दिए गए हैं, जो अब तक किसी भी OPPO फोन में सबसे पतले हैं. इससे स्क्रीन और ज्यादा बड़ी और देखने में ज्यादा इमर्सिव लगती है.

परफॉर्मेंस में भी फ्लैगशिप लेवल

OPPO Find X9 Series में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलता है, जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है. गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, यह प्रोसेसर हर काम सही है.

कैमरे में Hasselblad का टच

OPPO Find X9 Series में Hasselblad के साथ तैयार किया गया कैमरा सिस्टम है, जो OPPO के LUMO इमेज इंजन पर काम करता है. इससे फोटो में बेहतर कलर, शानदार नाइट फोटोग्राफी और प्रोफेशनल क्वालिटी इमेज मिलती है.

ColorOS 16 के साथ स्मार्ट एक्सपीरियंस

Find X9 Series में नया ColorOS 16 मिलता है, जो स्मूथ इंटरफेस, स्मार्ट फीचर्स और मजबूत प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ आता है. इसमें AI से जुड़े कई नए टूल्स भी दिए गए हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को और आसान बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- फोन में डाउनलोड कर लें ये 7 सरकारी Apps, मिनटों में होंगे काम

First published on: Nov 28, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.