---विज्ञापन---

गैजेट्स

Oppo Find N5 vs Honor Magic V3: कैसे बेहतर है दुनिया का सबसे पतला Foldable Phone?

Oppo Find N5 vs Honor Magic V3: Oppo Find N5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में इसकी सीधी टक्कर Honor Magic V3 से की जा रही है। बता दें कि जहां Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, वहीं Magic V3 में कई कमाल के फीचर्स हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 21, 2025 12:02

Oppo Find N5 vs Honor Magic V3: ओप्पो ने 20 फरवरी को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो फिलहाल दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस है। इस डिवाइस के लॉन्च के साथ ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में Oppo और Honor के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। Oppo Find N5 अपनी पतली डिजाइन और हाई-एंड फीचर्स के लिए चर्चा में है। हालांकि इस डिवाइस के लॉन्च के पहले Honor Magic V3 सबसे पतले फोल्ड फोन की लिस्ट में सबसे ऊपर था। आइए जानते हैं कि इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर साबित होता है।

कीमत

हालांकि भारत में अभी तक Oppo Find N5 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कीमत 1,59,990रुपये तक हो सकती है। वहीं Honor Magic V3 की कीमत 1,85,990 रुपये है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

Oppo Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई फोल्ड होने पर 8.93mm और अनफोल्ड होने पर 4.21mm होती है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.56 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट मिलता है।

Honor Magic V3 की बात करें तो इसमें 7.92 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसका फोल्डेड साइज 9.2mm है, जिससे ये ओप्पो से मोटाई में थोड़ा ज्यादा हो जाता है।

---विज्ञापन---

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Oppo Find N5 में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इस डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज भी दिया गया है। Honor Magic V3 की बात करें तो 3.3 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो फास्ट स्पीड से काम करता है। इसमें भी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

फीचर्स Oppo Find N5 Honor Magic V3
डिस्प्ले 7.56 इंच LTPO AMOLED (120Hz) 7.92 इंच OLED (120Hz)
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 3.3 GHz ऑक्टा-कोर
रैम 12GB 12GB
स्टोरेज 256GB 256GB
रियर कैमरा 50MP + 50MP + 50MP 50MP + 50MP + 40MP
फ्रंट कैमरा 32MP + 32MP 20MP + 20MP
बैटरी 5600mAh (80W फास्ट चार्जिंग) 5150mAh (66W फास्ट चार्जिंग)
मोटाई (फोल्डेड) 8.93 मिमी 9.2 मिमी

कैमरा सेटअप

कैमरा के मामले में Oppo Find N5 बहुत खास है, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP वाइड लेंस, 50MP टेलीफोटो लेसं और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। Honor Magic V3 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP वाइड लेंस, 50MP टेलीफोटो लेसं और 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी के मामले में Oppo Find N5 बेहतर है, जिसमें 5600mAh बैटरी दी गई है। ये डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Honor Magic V3 में 5150mAh बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कौन सा फोन है बेहतर?

अगर आप सबसे पतले और हल्के फोल्डेबल फोन को खोज रहे हैं तो Oppo Find N5 बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी बैटरी ज्यादा बड़ी है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ इसमें बेहतरीन कैमरा भी मिलता है। वहीं, अगर आप एक बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं, तो Honor Magic V3 सही है, फिलहाल इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – JioTele OS वाला पहला Smart TV क्यों है खास? कीमत 20000 रुपये से कम…

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 21, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें