Oppo Find N5 Foldable Phone Features: ओप्पो ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि उसका फ्लैगशिप फोल्डेबल, Oppo Find N5 इस महीने लॉन्च होने जा रहा है। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट लाउ जिन्हें लियू ज़ुओहू के नाम से जाना जाता है ने कुछ वक्त पहले Weibo पर शेयर की गई एक टीजर इमेज के जरिए ओप्पो फाइंड एन5 के जल्द ही लॉन्च होने की पुष्टि की है।
लाउ, जो वनप्लस के को-फाउंडर और सीईओ भी हैं उन्होंने खुलासा किया है कि आने वाला डिवाइस दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं, अब X पर ओप्पो प्रोडक्ट एम्बेसडर ने बताया है कि आने वाला नया OPPO Find N5 एप्पल के iPad Pro (M4) से भी पतला होगा।
OPPO Find N5 will be thinner than Apple iPad Pro (M4) https://t.co/vrNwd9IYAL #OPPOFindN5
— Thomas Skennerton (@TferThomas) January 31, 2025
---विज्ञापन---
पिछली बार, जब ओप्पो ने 2023 में चीन में Find N3 को रिलीज किया था, उसके कुछ दिनों बाद, इसे ग्लोबल लेवल पर वनप्लस ओपन के नाम से पेश किया गया था। अब इन लीक्स को देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी उसी टाइमलाइन को फॉलो करते हुए OnePlus Open 2 के नाम से ये नया डिवाइस पेश कर सकती है।
पेंसिल से भी पतला होगा फोन
टीजर पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो फाइंड एन5 उर्फ वनप्लस ओपन 2 एक पेंसिल से भी पतला है, जो आमतौर पर 7-8 मिमी मोटी होती है। फोन खुलने पर लगभग 4 मिमी मोटा होता है, जो यह दिखाता है कि इसे मोड़ने पर यह 10 मिमी से कम मोटा होगा। जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी इस दावे की पुष्टि की है, जिसमें कहा गया है कि Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा, जो मौजूदा रिकॉर्ड Honor Magic V3 को पीछे छोड़ देगा। Google और Samsung तो इस मामले में अभी काफी पीछे हैं। सैमसंग के लेटेस्ट फोल्ड फोन की थिकनेस 12.1mm है।
Oppo Find N3 के खास फीचर्स
Oppo Find N5 में टाइटेनियम बिल्ड मिल सकता है जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर Durability देगा। डिवाइस के IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। Find N5 के बारे में कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा, जिसे एक 6,000mAh की बैटरी होगी। इतना ही नहीं इसमें 80W या 100W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W तक की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। पीछे की तरफ, फोन में 50MP का कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस सहित एक Versatile कैमरा सेटअप हो सकता है।
Oppo Find N3 कब होगा लॉन्च
ओप्पो फाइंड एन5 अगले महीने लॉन्च होगा। इसके बाद इसे बाद में वनप्लस ओपन 2 के नाम से भारत में पेश किया जा सकता है, जिसे थोड़ी देर बाद रिलीज किया जाएगा। वनप्लस ओपन 2 के शुरुआती रेंडर भी पहले ही सामने आ चुके हैं, जिसमें लगभग 8 इंच की फोल्डेबल इनर स्क्रीन और 6.4 इंच की कवर स्क्रीन दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील