---विज्ञापन---

Flipkart Sale में OPPO के Flip फोन का गिरा Price, मिल रहा है 17,000 रुपये का डिस्काउंट!

OPPO Find N3 Flip Price On Flipkart: फ्लिपकार्ट सेल में फिर से OPPO के Flip फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है जिसके बाद आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 13, 2024 08:09
Share :
OPPO Find N3 Flip Price On Flipkart

OPPO Find N3 Flip Price On Flipkart: फ्लिपकार्ट पर अभी बिग सेविंग डेज सेल चल रही है जहां ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप पर कंपनी जबरदस्त डील दे रही है। इस फ्लिप फोन को खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। इससे पिछली सेल में भी कंपनी ने इसी फोन पर कीमत में कटौती और शानदार ऑफर पेश किया था जिसके बाद हैंडसेट की कीमत 50,000 रुपये से कम हो गई थी। हालांकि, अगर आप उस वक्त मौका चूक गए थे, तो अभी आप डिवाइस पर भारी छूट ले सकते हैं। मौजूदा बैंक और एक्सचेंज ऑफर के कारण फ्लिपकार्ट पर फोल्डेबल फोन की कीमत 61,000 रुपये से कम हो गई है। आइए जानें इस डील के बारे में…

OPPO Find N3 Flip की भारत में कीमत

फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 94,999 रुपये में लिस्टेड है। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 256GB में आता है और इसमें दो कलर स्लीक ब्लैक और क्रीम गोल्ड ऑप्शन मिलता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो, आप चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 17,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। एक्सचेंज की बात करें तो खरीदार चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज के जरिए से 17,000 रुपये तक एक्स्ट्रा बचा सकते हैं। ये दोनों ऑफर मिलकर आपको स्मार्टफोन पर 34,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है। ऑफर के अलावा आइए जानें फाइंड एन3 फ्लिप के स्पेसिफिकेशन…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : दनादन चलाएं AC फिर भी कम आएगा Electricity Bill, बस फॉलो करें 3 टिप्स

OPPO Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशंस

OPPO Find N3 Flip में 6.8-इंच FHD AMOLED LTPO 120Hz प्राइमरी स्क्रीन मिलती है जिसमें 1,600nits पीक ब्राइटनेस है और 3.26-इंच AMOLED 60Hz SD कवर स्क्रीन मिलती है जिसमें 900nits पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट का यूज किया गया है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 के साथ ColorOS 13.2 पर चलता है।

---विज्ञापन---

कैमरा और अन्य फीचर्स

फोन में 44W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 4,300mAh की बैटरी है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस 50MP प्राइमरी + 48MP अल्ट्रावाइड + 32MP टेलीफोटो रियर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, अलर्ट स्लाइडर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: May 13, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें