---विज्ञापन---

OPPO A58: कीमत कम, फीचर्स तगड़े! सिर्फ इतने रुपये में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

OPPO A58 Sale Price and Discounts: भारतीय बाजार में ओप्पो का नया 4जी फोन आ गया है, जो अपनी  कीमत की तुलना में कई शानदार फीचर्स के साथ है। ओप्पो ए58 स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट पहले से ही मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसका नया वेरिएंट 4जी सपोर्ट के साथ भारत में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 8, 2023 16:40
Share :
oppo a58 display price, oppo a58 4 64, oppo a58 launch date in india, oppo a58 4g, OPPO A58 Green, oppo a58 india, OPPO A58, OPPO A58 price
OPPO A58

OPPO A58 Sale Price and Discounts: भारतीय बाजार में ओप्पो का नया 4जी फोन आ गया है, जो अपनी  कीमत की तुलना में कई शानदार फीचर्स के साथ है। ओप्पो ए58 स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट पहले से ही मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसका नया वेरिएंट 4जी सपोर्ट के साथ भारत में पेश किया गया है। पिछले साल लॉन्च हुआ ओप्पो ए58 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ था, लेकिन ओप्पो ए58 4जी MediaTek Helio G85 से लैस है। कीमत के मामले में किफायती और फीचर्स में बेहतरीन इस फोन को सेल के माध्यम से काफी कम में खरीदा जा सकता है। आइए इसकी कीमत, बिक्री और खासियत के बारे में जानते हैं।

OPPO A58 4G Launch Price in India

भारत में ओप्पो ए58 4G का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। भारतीय बाजार में इसका सिंगल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इस फोन के दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और ग्रीन हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे ऑफर्स के जरिए काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

OPPO A58 4G Price Discounts

ओप्पो ए58 4G को आप असल कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन को सेल के दौरान बैंक और एक्सचेंज छूट के जरिए कम कीमत में बेचा जा रहा है। ओप्पो ए58 4G को खरीदने के लिए अगर आप बैंक ऑफर अप्लाई करेंगे तो ICICI बैंक के कार्ड पर आप 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। इसकी कीमत पर 14,450 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पाया जा सकता है।

ये भी पढ़िए- Best Smartphones: खरीदना है फ्लैगशिप फोन? तो ये हैं कुछ 50 हजार से कम के बेस्ट ऑप्शन्स

---विज्ञापन---

आप पुराने फोन को बदलकर 14,450 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होगी और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता होगा, तो आपको इतने रुपये तक का फायदा मिल सकता है जिसके बाद ओप्पो ए58 4G की कीमत 549 रुपये का पड़ सकता है।

Oppo A58 4G Specifications

ओप्पो ए58 4G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 08, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें